धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स को आपने इलाज करते हुए तो हज़ारों बार देखा होगा लेकिन सार्वजनिक रूप से सफाई करते हुए काम ही देखा होगा। बलरामपुर में चिकित्सकों ने अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रोटरी क्लब ग्रेटर ने नगर के प्रमुख मार्गो में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का पैगाम दिया। साथ ही स्कूली बच्चों ने सभी डॉक्टरों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर उनके द्वारा समाज के प्रति किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए आदर व सम्मान व्यक्त किया।
ये भी पढ़े : महिला का अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप!
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं
- संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक यूनिट पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
- अपरजिलाधिकारी शिवपूजन ने अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिविर का शुभारंभ किया।
- अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।
- इससे जरूरतमंद लोगों की जानें बचाई जा सकती हैं।
- रक्तदान में लोगों को आगे आकर अपना सहयोग करना चाहिए।
- सीएमओ घनश्याम सिंह ने कहा कि जरूरतमंद रोगियों के उपचार में खून की कमी नहीं होनी चाहिए।
- हमारे यहाँ ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में सभी ग्रुप का खून उपलब्ध है।
- रोटरी क्लब ग्रेटर के सदस्यों ने नगर के प्रमुख मार्गो व वीर विनय चौराहे पर विशेष सफाई अभियान चलाकर डॉक्टरों ने झाड़ू लगाई।
- झाड़ू लगाकर इस मौके पर स्वछता का पैगाम देते हुए बताया कि बीमारियों के रोकथाम के लिए स्वच्छता को अपनाना आवश्यक है।
- बिना स्वच्छता के बीमारियों पर काबू नहीं पाया जा सकता है।
- इसलिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और शुद्ध रखने के लिए कूड़े और कचरों को न फैलने दें।
- वात्सल्य पब्लिक स्कूल के बच्चे दिव्या गिरी दीक्षा गुप्ता के साथ सीएमओ कार्यालय गए।
- सीएमओ ने डॉ. कौशल्या, सुनील गुप्ता, दीपक, देवेश चंद्र सहित अन्य डाक्टरों को पुष्पगुच्छ दिया।
- डॉक्टरों के योगदान और समाज को रोग मुक्त करने के लिए दिन रात अनवरत किए जा रहे कार्य के लिए सराहना की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें