पिछले दिनों लेडी सिंघम के रूप में चर्चा में आयी बुलंदशहर की महिला पुलिस अधिकारी का तबादला बहराइच कर दिया गया है. महिला पुलिस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने पिछले दिनों बुलंदशहर में बीजेपी नेताओं की बदतमीजी का जवाब देते हुए उन्हें जेल की हवा खिला दी थी.
श्रेष्ठा ठाकुर ने स्थानीय बीजेपी नेता समेत 5 को पुलिस कार्यवाई में दखल देने और पुलिस अधिकारी से बदतमीजी करने पर जेल भेज दिया था.
तबादले को क्षेत्र में हो रही चर्चाएं:
वहीँ श्रेष्ठा ठाकुर के तबादले को लोग अलग-अलग नजरों से देख रहे हैं. स्थानीय नेता इसे अपनी जीत मान रहे हैं. बुलंदशहर से बीजेपी अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने बताया कि ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
- गौरतलब है कि श्रेष्ठा ठाकुर बुलंदशहर में बतौर सीओ तैनात थीं.
- कुछ दिनों पहले जिले के स्याना कस्बे में बीजेपी के नेताओं के साथ इनकी कहासुनी हुई थी.
- इन्होने जिला पंचायत सदस्य पति प्रमोद लोधी को ट्रैफिक रूल तोड़ने पर चालान किया था.
- इसके बाद नाराज प्रमोद पुलिस से उलझ गए.
- यहाँ तक कि हाथापाई की नौबत आ गई.
- पुलिस ने बाइक सीज कर प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया था.
बीजेपी नेताओं ने की थी महिला पुलिस अधिकारी से बदसलूकी:
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर के साथ बदसलूकी की थी.
- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की थी.
- बीजेपी कार्यकर्ताओं और सीओ श्रेष्ठा ठाकुर के बीच जमकर बहस भी हुई थी.
- इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
- इस घटना के बाद इलाके में श्रेष्ठा ठाकुर की सराहना की जाने लगी थी.
- लेकिन तबादले के बाद अब लोग दबी जुबान से इसे बदले की कार्रवाई भी बता रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें