GST लागू होने के बाद Asus के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतें 3,000 रुपये घट गई है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कंपनी ने जीएसटी का फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि इससे पहले ऐपल ने भी अपने काफी सारे प्रोडक्ट्स की कीमतों में 7.2 प्रतिशत की कटौती की है।
यह भी पढ़ें… सुप्रीम कोर्ट बनेगा पेपरलेस, पूरी हुई सारी तैयारियां!
कंपनी ने घटाई स्मार्टफोन्स की कीमत :
- खबरों के मुताबिक Asus ZenFone 3 (ZE552KL),जिसे पिछले साल अगस्त में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
- कुछ वक्त पहले तक ये रिटेल स्टोर्स पर 19,999 रुपये में उपलब्ध था।
- लेकिन अब इसकी कीमत 16,999 रुपये कर दी गई है।
- Asus ZenFone 3 में 5.5 इंच डिस्प्ले, 4GB रैम, 64GB इनबिल्ट स्टोरेज और 3000mAh की बैटरी मौजूद है।
यह भी पढ़ें… GST लॉन्चिंग में मुझे नहीं बुलाया गया: नीतीश कुमार
ZenFone 3 (ZE520KL) में हुई 2000 की कटौती :
- स्मार्टफोन ZenFone 3 (ZE520KL) की बात करें तो इसमें 2000 रुपये की कटौती कर दी गई है।
- बता दें कि इसे 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
- लेकिन कुछ समय से ये स्मार्टफोन्स रिटेल में 17,999 रुपये में मौजूद था और अब इसकी कीमत 15,999 रुपये हो गई है।
- इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज और 2650 mAh की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें… नोएडा एलिवेटेड रोड बना ‘बीयर’ पीने का नया अड्डा!
Asus ZenFone 3 Max (ZC553KL) में हुई 2000 की कटौती :
- इसके अलावा Asus ZenFone 3 Max (ZC553KL) जिसे भारत में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
- पहले इसकी कीमत गिरा कर 15,999 रुपये कर दी गई थी, लेकिन अब इसकी कीमत 14,999 रुपये कर दी गई है।
- इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.4GHz क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3GB रैम मौजूद है।
- इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें डुअल LED फ्लैश दिया है. वहीं इसके फ्रंट में 84 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें… प्रतापगढ़: सीएम योगी के केबिनेट मंत्री के विवादित बोल!
Asus ZenFone 3S Max (ZC521TL) में हुई कटौती :
- Asus ZenFone 3S Max (ZC521TL), इसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
- अब इसकी कीमत घटाकर 12,999 रुपये कर दी गई है।
- वहीं Asus ZenFone 3 Max (ZC520TL) जिसकी कीमत भारत में 12,999 रुपये थी।
- अब ये 10,999 रुपये में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें… Facebook का ‘फाइंड वाई-फाई’ दूर करेगा नेटवर्क की समस्या!