उत्तर प्रदेश के मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ऊंचा सद्दीक नगर में जमील नाम के शख्स के घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. वही आग लगने से बच्चों सहित 8 लोग घायल हो गए. आपको बता दे की कल इस घर से जमील के बेटे अजहर की बारात खतौली जानी थी. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भारती कराया गया है.
दहेज का सामान हुआ जल कर राख-
- मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ऊंचा सद्दीक नगर में जमील नाम के शख्स के बेटे की कल शादी है.
- इस दौरान खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया.
- आग की चपेट में आये बच्चों सहित जहाँ 8 लोग घायल हो गए.
- वहीँ आग के चलते घर के सामान के साथ साथ दहेज का भी सामान जल कर राख हो गया.
- बता दें कि दहेज़ का सामान शादी के पहले ही आ चूका था.
- फ़िलहाल सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
- जहाँ उनका उपचार चल रहा है.
काफी देर से पहुंची फायर ब्रिगेड-
- जमील के बेटे अज़हर की बारात कल खतौली जानी थी.
- उसी के चलते घर मेहमान आये हुए थे.
- जिनके लिए खाना बनाया जा रहा था.
- तभी अचानक खाने बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई.
- अचानक आग लगने से घर में कोहराम मचा गया.
- जैसे ही आग की सुचना पड़ोसियों को लगी पड़ोसियों ने घर में पहुँच कर बामुश्किल आग पर काबू पाया.
- लोगों ने बताया की फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई थी.
- लेकिन काफी देर तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची थी.
- वही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायलों हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
- जहाँ सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
- घायलों में बच्चे भी शामिल है.
- वही इस आग में दूल्हा भी 30 पर्सेंट जल चूका है.
- जिसके चलते अजहर की शादी भी रुक गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें