AIB के एक वीडियो के कारण तन्मय भट्ट फिर से सुर्ख़ियों में हैं और सस्ती लोकप्रियता के लिए किसी के नाम का इस्तेमाल करके उसका मजाक बनाने की आदत इनको सुर्ख़ियों में बनाए रखने के लिए काफी है।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर एंव सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर पर AIB का एक वीडियो आया जिसमें सचिन और लता मंगेशकर को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था। बता दें कि AIB एक कॉमेडी के माध्यम से आये दिन किसी न किसी को टारगेट करके सस्ती लोकप्रियता बटोरने का मंसूबा पूरा करता है और अश्लीलता परोसते हुए उसमें ह्यूमर होने का दावा करता है।
इस वीडियो के आने के बाद तन्मय भट्ट के प्रति देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगी थी और AIB को बैन करने की मांग करने लगे थे। ट्विटर से लेकर न्यूज़ मीडिया तक में इस घटना पर बहस छिड़ गई और लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की। तन्मय भट्ट को इसके लिए सार्वजनिक रुप से माफी की मांग करते हुए कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें जेल भेज दिया जाना चाहिए। हालाँकि तन्मय ने इसको मामूली कहते हुए जानबूझकर टारगेट किये जाने की बात की थी और माफी मांगने से इंकार कर दिया।
मुंबई पुलिस के निर्देश के बाद यूट्यूब और गूगल ने इस वीडियो को हटा दिया है लेकिन इसका एडिटेड वर्जन अभी भी यूट्यूब पर मौजूद है और अपशब्दों की जगह *बीप का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस शर्मनाक हरकत का एक मात्र उद्देश्य सस्ती लोकप्रियता पाना था, ऐसा ही जान पड़ता है। मुंबई पुलिस द्वारा वीडियो को ब्लॉक किये जाने के निर्देश के बाद अश्लीलता को कॉमेडी के नाम पर परोसने वाले AIB का मकसद पूरा होता दिख रहा है।
यूट्यूब पर मौजूद कुछ एडिटेड वर्जन: वीडियो देखने के लिए लिंक कॉपी करें
https://www.youtube.com/watch?v=k8mn38omqnw
https://www.youtube.com/watch?v=GWDnhHH2cds