मुलायम सिंह यादव द्वारा आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को मोबाइल फोन से दी गयी कथित धमकी के सम्बन्ध में दर्ज मामले में विवेचक सीओ हजरतगंज अविनाश मिश्रा ने मुलायम सिंह और अमिताभ को अपना आवाज़ का नमूना देने के सम्बन्ध में उनकी सहमति मांगी है।
प्रमोशन में आरक्षण अध्यादेश के विरुद्ध एक अभियान!
मुलायम सिंह और अमिताभ को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि कोर्ट ने दोनों पक्ष के आवाज़ का नमूना लेने की अनुमति दे दी है।
अनुपमा जायसवाल से मिले दलित शिक्षक, रिपोर्ट तलब!
विवेचना के सफल निस्तारण के लिए आवश्यक है कि वादी तथा प्रतिवादी क आवाज़ का नमूना प्राप्त कर वादी द्वारा उपलब्ध कराये गए रिकॉर्डिंग की आवाज़ से उसका मिलान कराया जाये, अतः वे इस सम्बन्ध में अपनी सहमति दें।
अम्बेडकर नगर में 401 दलित शिक्षकों के वेतन कम किये जाने से आक्रोश!
कल रात्रि दस बजे अमिताभ को इस पत्र की प्रति प्राप्त करा दी गयी है जबकि सिपाही को मुलायम सिंह के आवास पर कल रात जाने पर आज 11 बजे आने को कहा गया था।
गैंगरेप एसिड अटैक पीड़िता ने फिर लगाया तेजाब फेंकने का आरोप!
आज उनके दुबारा आवास जाने पर नोटिस रिसीव नहीं किये जाने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा।
इस मामले में सीजेएम ने 20 अगस्त 2016 को इस मामले में पुलिस द्वारा दी गयी।
लखनऊ के शहरी इलाकों में धारा 144 लागू!
अंतिम रिपोर्ट ख़ारिज कर यह विवेचना क्षेत्राधिकारी हजरतगंज से कराये जाने और कॉम्पैक्ट डिस्क का विधि विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण कराने के आदेश दिए थे।
वीडियो: मेट्रो प्रॉजेक्ट से जलभराव में 3 बच्चे लापता, एक की मौत पर बवाल!