प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल दौरे के दूसरे दिन इजरायली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘आई’ इंडिया-इजरायल को जोड़ता है।
इजरायली राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात इन मायनों में है खास!
जब इसरायली राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी-
- पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायली राष्ट्रपति से मुलाकात की।
- इजराइल दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से मिले।
- इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने ‘I for I’ का फार्मूला दिया।
- उन्होंने कहा कि जब मैं कहता हूँ ‘I for I’ तो मेरा अर्थ होता है ‘Israel for India’।
- उन्होंने कहा कि ‘I for I’ का फॉर्मूला है इंडिया फॉर इजरायल, इजरायल फॉर इंडिया।
- इसके अलावा उन्होंने गर्मजोशी से हुए स्वागत के लिए इजरायली राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया।
इजराइल के दौरे पर PM मोदी को मिलेगा पोप जैसा सम्मान!
रूवेन रिवलिन ने याद किया भारतीय दौरा-
- इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने मोदी से गर्मजोशी से मुलाकात की।
- इस दौरान उन्होंने अपनी भारत यात्रा को याद किया और उसे यादगार यात्रा बताया।
- बता दें कि रूवेन रिवलिन बीते वर्ष नवंबर में छह दिवसीय भारत यात्रा पर आये थे।
- इजरायली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने कहा, ‘भारत के अपने दौरे को भुला नहीं सकता’।
यह भी पढ़ें: इजरायल : धरती के सबसे सुरक्षित होटल में ठहरे हैं पीएम मोदी!
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पहुंचे इजरायल, पीएम नेतन्याहू ने किया अपने दोस्त का स्वागत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें