कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर चुनौतियों से जूझ रही उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार की देर रात पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया था. इस फेरबदल के बाद सेनानायक पीएसी गौतमबुद्धनगर मंजिल सैनी (ips manzil saini) को मेरठ का एसएसपी बनाया गया है. एसएसपी मंजिल सैनी ने आज मेरठ का चार्ज संभालते हुए पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत की.

https://www.youtube.com/watch?v=oLnGa5hcmoM&feature=youtu.be

महिलाओं से जुड़े सभी मामलों में जल्दी हो कार्यवाही-

video ips manzil saini takes charge as new ssp meerut

  • प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया था.
  • बता दें कि मेरठ जिल में कानून-व्यवस्था को लेकर शिकायतें रही हैं.
  • जिसे देखते हुए सरकार ने यहाँ तैनाती में साफ सुथरी और कड़क छवि का भी ख्याल रखा है.
  • जिसके बाद सेनानायक पीएसी गौतमबुद्धनगर मंजिल सैनी को मेरठ का एसएसपी बनाया गया है.

video ips manzil saini takes charge as new ssp meerut

  • एसएसपी मंजिल सैनी ने आज मेरठ का चार्ज संभालते हुए पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत की.
  • उन्होंने कहा कि महिला व बच्चों के सम्बंधित मेरी रुचि ज्यादा है.
  • ऐसे में महिलाओं से जुड़े सभी मामलों में जल्दी कार्यवाही जल्दी हो ऐसा प्रयास रहेगा.

ये भी पढ़ें:एसएसपी मंजिल सैनी को सफाई करके बेलनी पड़ीं रोटियां, देखिये 50 तस्वीरें!

  • जिससे महिलाओं को भी लगे के पुलिस हमारे साथ है.
  • उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी इन्फॉर्मेशन मीडिया से शेयर की जाएगी.
  • बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस के पहले एसएसपी मेरठ ने पुलिस लाइन पहुँच कर अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया था. ips manzil saini takes charge as new ssp meerut
  • बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि मंजिल सैनी लखनऊ और पीएसी के बाद मेरठ की कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए क्या नया प्रयोग करेंगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें