यूपी के सीतापुर (sitapur) जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में बारिश का कहर काल बनकर आया। यहां गुरुवार सुबह तड़के सवारियों से भरी एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।
3 दिन में 100 से अधिक ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा!
- सड़क हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।
- हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
- राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- सभी मृतक मुस्लिम परिवार के थे।
- पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्रेक लगाते ही पीछे से ट्रक में घुसी कार
- लहरपुर थाना प्रभारी सुरेश चंद्र ओमहरे के मुताबिक, थाना क्षेत्र के नेवदा इलाके में सुबह करीब 5 बजे बिसवां-लहरपुर मार्ग पर एक परिवार के पांच लोग बोलेरो कार (यूपी 34टी 1204) से सीतापुर तरफ जा रहे थे।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो के आगे तेज रफ्तार से अज्ञात ट्रक जा रहा था।
- बारिश की वजह से कुछ नजर नहीं आ रहा था।
- ट्रक के पीछे तेज रफ्तार से कार जा रही थी।
- तभी अचानक ट्रक के सामने कोई जानवर आ गया।
- उसने अचानक ब्रेक लगाया इससे कार ट्रक में पीछे से घुस गई।
- हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
- तब तक ट्रक चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया।
- इस भीषण हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
- चीख पुकार सुनकर राहगीर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
- इसमें दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया यहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।
- मृतकों की पहचान इशरत अली सिदीकी (65) उनकी पत्नी वसीम फातिमा (60), मोहम्मद निसार (50) के रूप में हुई है।
- बाकी के लोगों के नाम पुलिस पता लगा रही है।
- पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें