अभी हाल ही में क्रिकेट से जुडी एक खबर को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही थी। इस खबर के अनुसार एक आॅॅटो वाले के बेटे का अडंंर 19 टीम में चयन इसलिए नही किया गया क्‍याेेकि इस टीम में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का चयन होना था। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक, सभी जगह इस खबर को चलाया गया। बिना सच की खोज किये सिर्फ इस खबर को आधार बनाकर लोगो ने अर्जुन तेंदुलकर के चयन को लेकर तमाम तरह केे सवाल उठाने शुुरू कर दिये।

आपको बताते चले कि अपनी शानदार बै‍टिग की बदौलत प्रणव धनावड़े ने घरेलू क्रिकेट में विश्‍व रिकार्ड बनाया है। उन्‍होनेे एक पारी में 1009 रन बनाकर एक ऐसा रिकार्ड बनाया जिसकी वजह से वह पूरे देश की नजरो में आ गये। क्रिकेट में इतने प्रतिभावान खिलाड़ी बहुत कम ही देखने को मिलते है। वो एेेसे खिलाड़ी है जिनके अन्‍दर क्रिकेट को लेकर एक जुनूून पल रहा है। अगर प्रणव धनावड़े इसी तरह का प्रर्दशन लगातार करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब ये खिलाड़ी़ हमे टीम इडिंया की तरफ से खेलता हुआ नजर आयेगा। ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को देश की जरुरत है।

जानें क्या है सचिन के बेटे के टीम में चुने जाने का सच

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें