यूपी में कानून-व्यवस्था से जूझ रही प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया था. जिसके बाद सेनानायक पीएसी गौतमबुद्धनगर मंजिल सैनी (ips manzil saini) को मेरठ का एसएसपी बनाया गया. एसएसपी मंजिल सैनी ने कल मेरठ का चार्ज संभाला लिया है. इस दौरान uttarpardesh.org के संवाददाता सादिक खान ने आज मेरठ की नई एसएसपी मंजिल सैनी का पहला साक्षात्कार किया. साक्षात्कार के दौरान एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि थानों में अच्छी सुनवाई हो, अशिष्ट व्यवहार, दुर्व्यवहार या नॉन अवेलेबिलिटी की शिकायतें ना हो इस पर मेरा फोकस रहेगा.

ये भी पढ़ें :SSP मंजिल सैनी ने संभाला मेरठ का चार्ज!

महिलाओं की समस्याओं पर भी रहेगा फोकस-

https://www.youtube.com/watch?v=SZzdYndbLU4&feature=youtu.be

  • मेरठ की नई एसएसपी मंजिल सैनी ने आज uttarpradesh.org को अपना साक्षात्कार दिया.
  • साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि महिलाओं के सम्बन्ध में जो अपराध हैं, महिलाओं की जो समस्याएँ हैं उस पर हम फोकस करेंगे.

ये भी पढ़ें :बड़े खुलासे करने वाले अफसरों का योगी सरकार ने किया तबादला!

  • ताकि इससे एक मेसेज जाये की पुलिस डिपार्टमेंट या जो हमारे थाने हैं वो महिलाओं के प्रति संवेदनशील हैं.

कांवड़ यात्रा की तैयारियां पूरी-

  • गौरतलब हो कि 9 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है.
  • इस पर एसएसपी मेरठ ने कहा कि वर्त्तमान समय में जो प्राथमिकताएं हैं वो कांवड़ यात्रा को लेकर हैं.

ये भी पढ़ें :भोले के भक्तों पर आतंक का साया!

  • उन्होंने बताया कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो इसकी तैयारियां की गई हैं.
  • इन तैयारियों का सही कार्यान्वयन (Implementation) किया जायेगा.

ट्रैफिक कंट्रोल के लिए प्राप्त किया जायेगा जनता का सहयोग-

  • बता दें की मेरठ में ट्रैफिक की बहुत समस्या है .
  • इस पर एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि यहाँ ट्रैफिक को लेकर भी समस्याएँ हैं क्योंकि ये पुराना शहर है.
  • यहाँ शहर के इलाकों में गाड़ियाँ बड़ी हैं मगर सड़कें अभी उतनी चौड़ी नही हैं.

ये भी पढ़ें :उप-मुख्यमंत्री ने दिया विभागवार गड्ढामुक्त सड़कों का ब्यौरा!

  • उन्होंने ये भी कहा कि यहाँ ट्रैफिक में मैन पावर की भी कमी है.
  • इसको लेकर हम प्लानिंग करेंगे साथ ही जनता का जो सहयोग है उसे भी प्राप्त करेंगे.
  • ताकि वो पुलिस के साथ मिल कर जो वॉलेंटियर की भूमिका है उसे निभाए.

2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं मंजिल सैनी-

  • एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी साल 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.
  • जिनका जन्म 19 सितम्बर सन 1975 में हुआ था.
  • मंजिल सैनी ने शुरूआत की पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कालेज से की थी.
  • इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल आफ इकोनामिक्स मास्टर डिग्री हासिल की.
  • जिसमे उन्होंने गोल्ड मेडल भी अर्जित किया.
  • आईपीएस अधिकारी बनने के बाद मंजिल सैनी की पोस्टिंग इटावा, मुज़फ्फरनगर, बंदायू, मथुरा समेत आधा दर्जन से ज्यादा जनपदों में बतौर पुलिस कप्तान तैनात रहीं.
  • इसके बाद इटावा और लखनऊ में वह बतौर एसएसपी तैनात रहीं.
  • ट्रेनिंग पूरी करने के महज़ छह माह के भीतर ही आईपीएस मंजिल सैनी की मुरादाबाद में तैनाती की गई थी.
  • इस दौरान इन्होंने गुड़गांव के बहुचर्चित किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया था.
  • जिसके बाद से मंजिल सैनी को लेडी सिंघम भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें:एसएसपी मंजिल सैनी को सफाई करके बेलनी पड़ीं रोटियां, देखिये 50 तस्वीरें!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें