बेटिकट यात्रियों के खिलाफ रेलवे ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अब रेलवे सख्ती से पेश आएगा। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को ऐसे रूटों को चिन्हित करने के आदेश हैं जिन पर चलने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा बेटिकट यात्री यात्रा करते हैं। इसे लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक रवि वल्लूरि ने सीनियर डीसीएम स्वदेश कुमार सिंह को आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद अब बेटिकट यात्रियों यात्रियों की धरपकड़ शुरू हो गयी है।
ये भी पढ़ें : रेलवे ने की बाढ़ से निपटने की तैयारी
राजस्व को लगा रहे चूना
- रेलवे अब बिना टिकट सफर कर राजस्व को चूना लगाने वाले यात्रियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है।
- रेलवे अब उन रूटों को चिन्हित करेगा जिस पर चलने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक बेटिकट यात्री चलते हैं।
- पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक रवि वल्लूरि ने सीनियर डीसीएम स्वदेश कुमार सिंह को आदेश जारी कर दिया है।
- मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवानंद यादव के नेतृत्व में आदेश को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया।
- उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी के साथ मंडल में जांच अभियान का कार्यक्रम तय कर दिया है।
- जिसके तहत मंडल में बस रेड, रेलवे मजिस्ट्रेट चेकिंग, स्पॉट चेकिंग और ट्रेन चेकिंग की जाएगी।
- इसी आदेश के तहत डीसीएम देवानंद यादव के नेतृत्व में एंटी फ्रॉड टीम ने बादशाहनगर और लखनऊ जंक्शन पर एक साथ छापेमारी की।
- इस दौरान पुष्पक एक्सप्रेस सहित दो दर्जन ट्रेनों से 170 बेटिकट यात्री पकड़े गए।
- इन बेटिकट यात्रियों से 1.20 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
- जबकि 40 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां उनका चालान किया गया।
ये भी पढ़ें : गाजीपुर: अय्याशी के लिए बने लूटेरे!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें