[nextpage title=”bjp leader fb post” ]
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट इलाके में हिंसा भड़की हुई है। हिंसा की वजह 11वीं के छात्र द्वारा किया फेसबुक का एक पोस्ट है। इस तनाव के बीच और हिंसा के संबंध में फेसबुक पर एक नया पोस्ट किया गया है। इस बार न तो यह पोस्ट कोई विद्यार्थी किया है और न ही कोई आम नागरिक ने बल्कि बीजेपी की एक नेता ने यह पोस्ट किया है। जो इस वक्त बंगाल में चल रही सांप्रदायिक हिंसा की फिजा में घी डालने का काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें… पश्चिम बंगाल: फेसबुक पोस्ट से माहौल बिगड़ा, इंटरनेट सेवा हुई बंद!
बीजेपी नेता का पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल :
[/nextpage]
[nextpage title=”bjp leader fb post” ]
- बीजेपी नेता ने बंगाल की घटना पर एक तस्वीर को फर्जी तरीके से सोशल मीडिया पर डालकर दंगा भड़काने का काम किया है।
- यह बीजेपी नेता बंगाल से सैकड़ो किलोमीटर दूर हरियाणा के हिसार की विजेता मलिक हैं।
- उन्होंने किसी ब्लॉग से एक तस्वीर उठाई और उसे बंगाल की फोटो बताकर चलाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें… पश्चिम बंगाल: मौलाना बरकती ने दिया भड़काऊ बयान!
ये है तस्वीर की सच्चाई :
- जिस तस्वीर को हिन्दुओं पर हो रहा अत्याचार बताकर विजेता मलिक ने पेश किया, वह एक फिल्म का सीन है।
- बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता की फिल्म ‘औरत खिलौना नहीं’ 2015 में आई थी।
- जिसमें विलेन अपने गुंडों के साथ फिल्म की हिरोइन का चीरहरण कर रहा होता है।
- फिल्म का ये सीन आज के भीड़तंत्र को अच्छे से दर्शाता है।
- विजेता ने फिल्म के सीन को लेकर कहा कि यह पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के ऊपर मुसलमानों के अत्याचार का नमूना है।
- जबकि जिस सीन को दिखाया गया है वह फिल्म में रिंकू घोष ने किया है।
- विजेता ने इसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम तक पर शेयर कर वायरल करने की कोशिश की है।
तस्वीर का सच इस स्क्रीन शॉट में आप खुद ही पढ़ लीजिए…
यह भी पढ़ें… बंगाल : बशीरहाट हिंसा में BJP-TMC समर्थक आपस में भिड़े!
[/nextpage]