उत्तर प्रदेश पुलिस के कई कारनामे सामने आ चुके हैं. ड्यूटी के दौरान थाना-चौकी छोड़कर गायब रखना तो बहुत ही आम बात है. यूपी पुलिस का इसी प्रकार का हैरान करने वाला कारनामा शाहजहांपुर में सामने आया है. शाहजहाँपुर में एक ऐसी पुलिस चौकी है जहाँ रात में कोई नहीं रहता है कुत्तों के अलावा.
कुत्ते करते हैं नाईट ड्यूटी:
- शाहजहाँपुर में अपराध का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है.
- वैसे जिस जिले की पुलिस चौकी में रात को सिर्फ कुत्ते डयूटी करते हों वहां अपराध का ग्राफ कैसे कम हो सकता है ?
- ये तस्वीर कुछ चौंकाने वाली है मगर है यूपी पुलिस का सच यही है.
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस को आये दिन सुधरने की नसीहत देते हैं.
- मगर शाहजहाँपुर की पुलिस अपनी डयूटी में कितनी लापरवाह है ये तस्वीर बयां कर रही है.
- यहाँ रात को पुलिस चौकी में कोई दारोगा या सिपाही नहीं बल्कि कुत्ते डयूटी करते हैं.
- ऐसे में जिले की कानून व्यवस्था कैसे दुरुस्त रहेगी ?
शाहजहांपुर की इस पुलिस चौकी में कुत्ते करते हैं नाईट ड्यूटी:
- पूरा मामला यूपी के शाहजहाँपुर जिले का है.
- यहाँ की चौक कोतवाली के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी राजघाट पर रात में कोई नहीं होता है.
- सिपाही होमगार्ड या दारोगा नहीं बल्कि कुत्ते डयूटी करते हैं.
- कुत्ते कुर्सी पर बैठकर नाईट ड्यूटी करते हैं.
- वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि चौकी में कोई पुलिसकर्मी नहीं है.
- जब जनता की हिफाजत का जिम्मा पुलिस के बदले कुत्तों पर हो तो भला वहां चोरियां और अपराध कैसे कम हो सकते हैं ?
रात 12 बजे ही चौकी मिली खाली:
- रात को लगभग 12 बजे ही चौकी के कमरे में ताला लटक रहा था.
- चौकी में पड़ी एक कुर्सी पर सिर्फ एक कुत्ता बैठा हुआ था.
- पुलिस वाले दूर दूर तक कहीं नजर नहीं आ रहे थे.
- रात को चौकी क्षेत्र की जनता की सुरक्षा का जिम्मा सिर्फ एक कुत्ते के ऊपर है.
क्या कप्तान करेंगे कार्रवाई:
- सवाल ये उठता है कि डयूटी में लापरवाह चौकी के पुलिस कर्मियों पर जिले के कप्तान क्या और कब कार्रवाई करेंगे.
- बढ़ते अपराधों के बाद भी यूपी पुलिस ऐसे लापरवाह थाना और चौकी इंचार्जों को बचाने में जुटी रहती है.
- जुगाड़ से थाना और चौकी पर तैनाती पाए पुलिसकर्मियों की शिकायत पर पूरा महकमा मौन रहता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें