[nextpage title=”copy” ]

भारत में हर साल कई फ़िल्में बनती है जिनमें कुछ बहुत ज्यादा चलती है तो कुछ अपनी लगाईं गयी पूँजी निकलने में असफल रहती है। हर साल इन्हीं में कुछ फ़िल्में ऐसी होती है जो बॉलीवुड के लिए एक मील का पत्थर साबित होती है। हालांकि बॉलीवुड में हमेशा से ही हॉलीवुड की फिल्मो की कहानियों पर फ़िल्में बनाता रहा है मगर कुछ ऐसी हॉलीवुड फ़िल्में भी है जो बॉलीवुड से कॉपी (copy) कर के बनाई गयी है।

[/nextpage]

[nextpage title=”copy2″ ]

ये है वे पाँच फ़िल्में :

  • दुनिया भर में फिल्मों का कारोबार अब लगातार बढ़ता जा रहा है।
  • सिर्फ भारत में ही पहले जहाँ बहुत कम बजट वाली फ़िल्में बनती थी।
  • वहीं इस मिथ्या को मिटाते हुए भारत में अब मेगा बजट की फ़िल्में बनना भी शुरू हो गया है।
  • बीते दिनों आयी बाहुबली फिल्म भी एक मेगा बजट वाली फिल्म थी।
  • यही नहीं इस फिल्म में अपने आप में एक ख़ास रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है जो शायद कभी न टूटे।
  • ये फिल्म सबसे ज्यादा बिना हिंदी भाषा होने पर भी कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गयी है।
  • अब हम आपको बताते है कि कौन सी हॉलीवुड फ़िल्में बॉलीवुड से कॉपी की गयी है।

copy

  • सुपरस्टार शाहरुख़ खान की साल 1991 में आयी फिल्म को हॉलीवुड ने FEAR नाम से बनाया है।
  • ये फिल्म शाहरुख़ के फ़िल्मी करियर में एक मील का पत्थर रह चुकी है।

  • अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की साल 2008 में आयी फिल्म ‘अ वेडनेसडे’ भी हॉलीवुड में कॉपी हुई है।
  • इसे हॉलीवुड में a common man नाम से बनाया गया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”copy3″ ]

copy

  • साल 1995 में आयी आमिर खान और उर्मिला की फिल्म भी हॉलीवुड में कॉपी हुई है।
  • इसे हॉलीवुड में win a date नाम से बनाया जा चुका है।

copy

  • करीना और शाहिद की साल 2005 में आये फिल्म जब वे मेट भी कॉपी हुई है।
  • इसे हॉलीवुड में leap year के नाम से बनाया गया था।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें