यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी कोतवाली (Wife murdered husband) क्षेत्र के गांव गुलौली में रविवार की सुबह पति की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। तो कुछ देर बाद पत्नी ने भी खुद को घर के एक कमरे में बंद कर गमछे से फांसी लगा ली। दोनों ने डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था। इसी रंजिश में लड़की के घरवालों न घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने पत्नी के पिता और भाइओं समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

  • मोहम्मदी कोतवाली इलाके के गांव गुलौली में रहने वाले करीम के बेटे लालाराम (25) को गांव के ही रमेश की बेटी रोली (24) से प्यार हो गया था।
  • दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वालों ने जब इनका विरोध किया तो उन्होंने डेढ़ साल पहले घर से भाग कर शादी कर ली।
  • मामला पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन लड़की के बालिग होने के कारण दोनों की शादी जायज मान ली गई।
  • तभी से लालाराम और रोली गुलौली गांव में ही बतौर पति पत्नी रहने लगे। रोली के घरवाले लालाराम से रंजीत मानने लगे थे।
  • रविवार की सुबह लालाराम अपने खेत पर साइकिल से जा रहा था।
  • गांव के बाहर ही रोली के पिता और भाइयों ने उसे घेर लिया और फावड़े से काट कर हत्या कर दी।
  • दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
  • सीओ मोहम्मदी एलडी भारती और कोतवाल अजीत सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • इधर कुछ देर बाद पत्नी रोली अपने पति की हत्या के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और घर के ही एक कमरे में पंखे से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
  • कुछ देर बाद सास मुन्नी देवी को रोली के आत्महत्या कर लेने की जानकारी हुई।
  • उसकी सूचना पर फिर मोहम्मदी पुलिस मौके पर पहुंच गई और रोली के शव को नीचे उतरवाया।
  • शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर लालाराम की हत्या में पुलिस में रोली के पिता और (Wife murdered husband) भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें