विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ पीएम (narendra modi) बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें राज्यों के विकास की रफ्तार को तेज करने के कदमों पर चर्चा होगी.
सभी राज्यों के मुख्य सचिव होंगे शामिल:
राज्यों के मुख्य सचिवों, वित्त सचिवों और योजना सचिवों के आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन में मोदी इन मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे.
- पीएम मोदी विभिन्न मोर्चो पर स्थिति की समीक्षा करेंगे.
- पीएम मुख्य सचिवों और अन्य अधिकारियों के दिनभर चलने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
- प्रधानमंत्री की मौजूदगी से राज्यों के बीच क्षेत्रीय असंतुलन और असमानता को दूर करने के लिए संयोजन बेहतर हो सकेगा.
- नीति आयोग के सदस्य विवेक देबराय इस मौके पर 14वें वित्त आयोग के बाद राज्यों की वित्तीय स्थिति के विश्लेषण पर प्रेज़ेंटेशन देंगे.
- वह सरकार की री-इंजीनियरिंग पर भी अपने बात रखेंगे जिससे राज्यों की आपूर्ति सुधर सके.
- पीएम मोदी की मौजूदगी में ये बैठक आज होनी है.
- राज्यों के विकास की दर को बेहतर करने के उद्देश्य से ये बैठक बुलाई गई है.
- सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों की उपस्थिति में ये बैठक आज संपन्न होगी.
नीति आयोग के साथ बैठक के बाद CM योगी आदित्यनाथ की प्रेस कांफ्रेंस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें