लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान अस्पताल के मेडिकल डिविजन द्वारा ‘रिसेन्ट एडवांसेस इन मेडिसिन’ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। अंतर-कमान सतत चिकित्सा शिक्षा सीएमई का आयोजन मध्य कमान अस्पताल के ‘शिवम् प्रेक्षागृह’ में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य कमान के स्टाफ अध्यक्ष ले. जनरल जेके शर्मा ने किया। उन्होंने से कहा की चिकित्सक को अपना बेस्ट देना चाहिए। ताकि हर मरीज उनके इलाज से संतुष्ट हो।
ये भी पढ़ें : बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार पर शिव पूजा शुरू!
80 चिकित्सा विषेशज्ञों ने दी जानकारी
- इस अवसर पर संजय गाॅंधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के डॉक्टर्स भी मौजूद थे।
- रिमेटोलाॅजी विभाग की प्रोफेसर डाॅ. अमिता अग्रवाल ने ‘चैलेंजेज इन डायग्नोस्टिक एण्ड मैनेजमेन्ट आॅफ ल्यूपस’ विषय पर अपना व्याख्यान दिया।
- इस दौरान कई सैन्य एवं असैन्य चिकित्सा विषेशज्ञों द्वारा मेडिसिन विषय विस्तार से चर्चा की गई।
- इस कार्यक्रम के दौरान 80 चिकित्सा विषेशज्ञों ने चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की ।
- कार्यक्रम में आॅनकोलाॅजी नेफ्रोलाॅजी, न्यूरोलाॅजी, रेस्पिरेटरी डिजिज आदि विषयों पर चर्चा की गयी।
- आर्म्ड फोर्स्ड मेडिकल काॅलेज पुणे के पैथालोजी की विभागाध्यक्ष ब्रिगेडियर रीना भारद्वाज भी इस मौके पर मौजूद थी।
- उन्होंने क्लीनिक पैथालोजिकल को-रिलेशन से जुड़े चिकित्सकीय विषय पर चर्चा की गई।
- इस दौरान किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के सीनियर डॉक्टर्स मौजूद थे।
- एसजीपीजीआईएमएस और राममनोहर लोहिया संस्थान के जानेमाने चिकित्सा विषेशज्ञो द्वारा अग्रिम आंतरिक चिकित्सा मेडिसिन पर व्याख्यान दिया गया।
- आम्र्ड फोर्सेज के वरिष्ठतम फिजिशियन नेफ्रोलोजिस्ट सर्जिकल वाईस एडमिनिस्ट्रेटर यूके शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
- इस चर्चा का मार्गदर्शन मध्य कमान के मेजर जनरल चिकित्सा तथा जानेमाने रिमेटोलाॅजिस्ट मेजर जनरल डीएस भाकुनी ने किया।
- मध्य कमान अस्पताल लखनऊ की सेनानायक मेजर जनरल विभा दत्ता ने सभी चिकित्सा विशेष्ज्ञ अतिथियों को धन्यवाद किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें