[nextpage title=”samsung_charger_1″]
सैमसंग मोबाइल के चार्जर, USB केबल और बैटरी आदि में ऑरिजिनल और डुप्लीकेट का अंतर समझना बहुत ही मुश्किल काम होता है। इन सभी की फर्स्ट कॉपी बाजार में उपलब्ध रहती है। ऐसे में ग्राहकों को समझ नहीं आता है कि ऑरिजिनल कौन सा है। दुकानदार अपनी चीजों को असली बताकर बेच देते हैं और ग्राहक ठगा जाता है। सैमसंग मोबाइल ने बहुत से एंड्रॉइड फोन बाजार में उतारें हैं लेकिन उनके चार्जर और USB की डुप्लीकेसी का गोरख-धंधा भी उतना ही फल-फूल रहा है।
इन 6 तस्वीरों के जरिये ऑरिजिनल और डुप्लीकेट के इस अंतर को समझने का प्रयास किया जाये तो आप देख पाएंगे कि ऑरिजिनल कौन सी है और डुप्लीकेट कौन सी।
- डुप्लीकेट चार्जर का रंग ऑरिजिनल चार्जर से काफीअलग है और मार्क किये गए लेटर को देखने पर पता लगता है कि ‘स्पेस‘ भी कम है।
[/nextpage]
[nextpage title=” samsung_charger_2″]
2. जॉइंट का वो हिस्सा जो सॉकेट के साथ प्लग किया जाता है, डुप्लीकेट चार्जर में वो भी नहीं है।
[/nextpage]
[nextpage title=” samsung_charger_3″]
3. चार्जर के डिज़ाइन में भी फर्क आपको दिखाई देगा।
[/nextpage]
[nextpage title=”samsung_charger_4″]
4. जब कॉर्ड की लेंथ पर नजर डालेंगे तो यहाँ भी डुप्लीकेट कौन है आप समझ सकते हैं। मार्क किये जाये ‘लोगो’ के रंग पर भी ध्यान देने की जरुरत है।
[/nextpage]
[nextpage title=”samsung_charger_5″]
5. चार्जर के उस हिस्से को जहाँ इसके सीरियल नंबर आदि लिखें रहते हैं, डुप्लीकेट चार्जर मेड इन चाइना है वहीँ ऑरिजिनल मेड इन वियतनाम , साथ ही और भी कुछ चीजें मार्क की गई हैं जो ऑरिजिनल और डुप्लीकेट का फर्क बताती हैं।
डुप्लीकेट कॉर्ड के ‘लोगो’ का रंग ऑरिजिनल कॉर्ड के लोगो के रंग से डार्क है।
[/nextpage]
[nextpage title=”samsung_charger_6″]
सैमसंग स्मार्टफोन के चार्जर में इन तस्वीरों के माध्यम से डुप्लीकेट और ऑरिजिनल चार्जर का फर्क समझा जा सकता है।
अगर आप उपरोक्त बातों पर अमल करें तो बाजार से मोबाइल के चार्जर और USB केबल आदि खरीदते समय असली और नकली की पहचान कर सकते हैं।
[/nextpage]