कांग्रेस ने उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चीनी राजदूत से मुलाकात करने की खबरों को ‘फर्जी’ करार दिया है था। लेकिन अब राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने चीनी राजदूत से नहीं बल्कि चीन और भूटान के राजदूतों से मुलाकात की थी।
राहुल ने की थी चीन और भूटान के राजदूतों से मुलाकात-
- राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि ‘महत्वपूर्ण मुद्दों पर यह जानना मेरा काम है।
- साथ ही उन्होंने बताया कि वो चीन और भूटान के राजदूतों से मिले थे।
- खबरों थी कि सिक्किम के डोकलाम में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच राहुल गांधी भारत में चीनी राजदूत से मुलाकात करेंगे।
- लेकिन कांग्रेस ने इसे झुठला दिया था।
It is my job to be informed on critical issues. I met the Chinese Ambassador, Ex-NSA, Congress leaders from NE & the Bhutanese Ambassador
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 10, 2017
राहुल गांधी की चीनी राजदूत की मुलाकात की खबरें झूठी-
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक साथ कई ट्वीट कर इन अफवाहों की ख़बरों को झूठा बताया था।
- उन्होंने कहा था कि कुछ समाचार चैनल चीन के राजदूत और राहुल गांधी की कथित मुलाकात की झूठी खबरें दिखा रहे।
- आगे सुरजेवाला ने कहा कि न्यूज चैनल चीन का दौरा कर रहे तीन केंद्रीय मंत्रियों और जी20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के रवैये पर सवाल खड़े नहीं करेंगे।
कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना-
- कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख राम्या ने कहा कि मुद्दा यह नहीं कि राहुल ने चीनी राजदूत से मुलाकात की या नहीं?
- उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सप्ताह जर्मनी के हैम्बर्ग में जी20 सम्मेलन को लेकर बड़ा सवाल उठाया।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ सीमा विवाद का मुद्दा क्यों नहीं उठाया?
- राम्या ने सम्मेलन में मोदी और शी की तस्वीर को साझा करते हुए भी एक ट्वीट किया।
- उन्होंने कहा कि चीन की घुसपैठ हो रही है और इस दौरान यह बैठक हुई।
- पीएम मोदी को ‘कमजोर’ प्रधानमंत्री करार दिया।
- उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे के बारे में बात करना भी मुनासिब नहीं समझा।
- राम्या ने कहा कि अगर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने चीनी राजदूत से मुलाकात की है तो कोई मुद्दा नहीं।
- आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा निजी और सार्वजनिक तौर पर सीमा विवाद को नहीं उठाना मुद्दा जरूर है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की चीनी राजदूत से मुलाकात को कांग्रेस ने किया खारिज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें