पिछले 22 सालों में बिना मान्यता के चल रहा महिला ब्राइट इंग्लिश मीडियम स्कूल अब अधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया। वहीं, महिला इंटर कॉलेज में अब इंग्लिश मीडियम का एक सेक्शन बढ़ा दिया गया है। इस सेक्शन में स्कूल के सभी बच्चों का तबादला कर दिया गया है। महिला विद्यालय सोसाइटी के प्रबंधक डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव की ओर से सोमवार को यह घोषणा की गई।
ये भी पढ़ें : कानपुर के युवाओं ने फूंका आतंकवाद का पुतला!
अभिभावकों ने किया था हंगामा
- मई में प्रबंधन ने स्कूल बंद करने के लिए कहा था तब अभिभावकों ने हंगामा किया था।
- अभिभावकों ने अप्रैल में फीस भी जमा कर दी थी।
- ऐसे में नया सेक्शन शुरू कर यह रास्ता निकाला गया है।
- प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय की अनुमति के बाद ये निर्णय हुआ है।
- महिला विद्यालय इंटर कॉलेज में एक से आठवीं तक इंग्लिश मीडियम का सेक्शन शुरू किया गया।
- महिला ब्राइट में पढऩे वाले सभी अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला इसमें करा सकते हैं।
- इसके लिए प्रधानाचार्या पूनम खन्ना से अभिभावकों को मिलना होगा।
- जो फीस उन्होंने जमा की थी वो नहीं ली जाएगी।
- साथ ही जो अभिभावक अपने बच्चों को निकालना चाहते हैं वो भी प्रधानाचार्या से मिलकर अर्जी दे सकते हैं।
- अप्रैल में जमा की गई उनकी फीस उन्हें चेक के माध्यम से वापस कर दी जाएगी।
- उन्हें फीस रसीद साथ लानी होगी। फीस के साथ टीसी भी उन्हें जल्द मुहैया करा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : वीसी खुद करेंगे कक्षाओं की मॉनीटरिंग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें