मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने तो ये बीजेपी के लिए अच्छे दिन होंगे।
स्मृति ईरानी से जब यह पूछा गया कि वह हमेशा राहुल गांधी पर क्यों वार क्यों करती हैं तो इसके जवाब में स्मृति ने कहा कि पत्रकार सवाल ही ऐसे करते हैं इसलिए वो जवाब दे देती हैं। जब स्मृति से पूछा गया कि रोहित वेमुला की जाति महत्वपूर्ण है? तो इसके जवाब में स्मृति ने साफ कहा कि उन्होंने रोहित की जाति को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया और मीडिया में ये रोहित की जाति को लेकर ज्यादा तूल दिया गया। स्मृति ने यह भी कहा कि उन्होंने हैदराबाद यूनिवर्सिटी मुद्दे को लेकर संसद में जो भी कहा उसके सबूत पेश किए।
पढ़ें: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी कल करेंगी प्रधानमंत्री मोदी के “आदर्श गांव- नागेपुर” का दौरा।
जेएनयू मुद्दे पर सवाल के जवाब पर भी उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जेएनयू में इससे पहले भी कई बार समस्याएं आई हैं। 2009 में वहां लाठीचार्ज हुआ था, लेकिन तब राहुल गांधी वहां नहीं गए थे। केवल बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस इस तरीके से किसी मुद्दे को उछालती रहती है।
पढ़ें: ‘स्मृति’ नहीं, ‘डिंपल’ की कार से हुई थी डॉ. नागर की मौत!
बता दें कि स्मृति ईरानी पर आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था जब हैदराबाद यूनिवर्सिटी के एक छात्र रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने ईरानी पर आरोप लगाए और उनसे इस्तीफे की मांग तक कर डाली। कांग्रेस ने JNU विवाद में भी JNU और नेहरू को जानबूझकर बदनाम करने का आरोप लगाया था।
पढ़ें: स्मृति ईरानी को क्यों आया प्रियंका पर गुस्सा