उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के सबसे विवादीय नेता आजम खान(azam controversial statement) की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, ताजा मामले में सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान पर सरकार के करोड़ों रुपये बर्बाद करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही पूर्व मंत्री पर अपनी सरकार में अपने रसूख के गलत इस्तेमाल की भी बात कही गयी है।

भाजपा के पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिकायत(azam controversial statement):

  • सपा नेता आजम खान अपनी जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
  • रामपुर से भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री के बेटे आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है।
  • शिकायत में आजम खान द्वारा सरकार के करोड़ों रुपये बर्बाद करने की बात कही गयी है।
  • इसके साथ ही आजम खान पर अपने रसूख के गलत इस्तेमाल का भी आरोप लगाया गया है।
  • जिसके तहत आजम खान ने लालपुर गाँव को मिलने वाले बिजली घर को जौहर यूनिवर्सिटी में लगवा लिया था।

सेना के लिए अभद्र बयान पर 12 दिन बाद भी नहीं शुरू हो पाई जांच(azam controversial statement):

  • आजम खान ने भारतीय सेना को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद 9 जुलाई को मामले में केस दर्ज हुआ था।
  • केस दर्ज होने के 12 दिन बाद भी मामले में आजम खान से पूछताछ नहीं हो सकी है।

कैंपस के अन्दर बिजली का सब-स्टेशन(azam controversial statement):

  • जौहर यूनिवर्सिटी के कैंपस के अन्दर ही बिजली विभाग का सब-स्टेशन मौजूद है।
  • यह सब-स्टेशन रामपुर के पास लालपुर के लिए प्रस्तावित किया गया था।
  • वहीँ यूनिवर्सिटी को 5 किलोवाट का कनेक्शन बिजली विभाग से मिला हुआ है।
  • एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, यहाँ पिछले 4-5 साल से बिजली चोरी का खेल चल रहा है।
  • चूँकि, यह यूनिवर्सिटी पूर्व सपा मंत्री आजम खान के नाम पर है, इसलिए किसी भी अधिकारी ने कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटाई थी।
  • इसके साथ ही रामपुर बिजली विभाग के आदमी इस मामले पर खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
  • साथ ही मामले में किसी प्रकार का कोई भी कागज साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध नहीं कराया गया है।

ये भी पढ़ें: जौहर यूनिवर्सिटी: 350 एकड़ का कैंपस, बिजली का बिल महज 54 हजार!

नगर विकास मंत्रालय का सारा ‘विकास’ जौहर में(azam controversial statement):

  • जौहर यूनिवर्सिटी को पूर्व सपा मंत्री आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है।
  • यूनिवर्सिटी कैंपस 350 एकड़ में फैला हुआ है।
  • कैंपस में करीब तीन दर्जन से अधिक बड़ी इमारतें बनी हुई हैं, जबकि कुछ नई बन रही हैं।
  • इसके साथ ही जो भवन बन चुके हैं, वहां कक्षाएं भी लगती हैं।
  • साथ ही कैंपस के अन्दर कई गेस्ट रूम बने हुए हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाएँ हो सकती हैं।
  • कैंपस में बनी इमारतों में हजारों की संख्या में पंखे लगे हो सकते हैं।
  • वहीँ यूनिवर्सिटी का पूरा कैंपस रात में रौशनी से नहा उठता है।
  • आजम खान की यूनिवर्सिटी पर सपा सरकार में विद्युत विभाग ने अपनी पूरी मेहरबानी बनाये रखी।
  • शायद यही कारण है कि, न ही जौहर यूनिवर्सिटी के कनेक्शन का भार बढ़ाया गया,
  • और न ही किसी अधिकारी ने जौहर यूनिवर्सिटी में बिजली की खपत की मात्रा और बिल में गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की।
  • एक अनुमान के मुताबिक, जौहर यूनिवर्सिटी में करीब 1 दर्जन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं।
  • जिसका सीधा मतलब है कि, यूनिवर्सिटी में बिजली की खपत बहुत अधिक है।

ये भी पढ़ें: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर ‘करोड़ों की बिजली चोरी’ के आरोप!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें