यूपी पुलिस लाख नसीहतें देने के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अभी पिछले दिनों आगरा और अलीगढ़ जिले में (drunk policemen) नशेड़ी सिपाहियों ने हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद भी पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला महोबा जिले का है यहां शहर कोतवाली के जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर शराब के नशे में धुत दो सिपाही यशपाल और वासुदेव यादव ने जमकर उत्पात मचाया।

मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर आपस में टकराये दो इंजन!

  • शराब के नशे में धुत दोनों सिपाही बीच सड़क पर ही आपस मे भीड़ गये और जमकर मारपीट कर गाली गलौज कर मौके से फरार हो गए।
  • देर रात आम नागरिकों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का लड़ाकू द्वंद युद्द ने पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
  • फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।

आरटीआई: विजिलेंस की 48% जांचें ही पूरी हुईं!

इससे पहले भी सिपाही कर चुके शर्मशार

  • सिपाहियों (drunk policemen) के उत्पात का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई सिपाही पूरे महकमें को शर्मसार कर चुके हैं।
  • पिछली 3 जुलाई 2017 को अलीगढ़ जिले के छर्रा कोतवाली में तैनात मूलरूप से बागपत निवासी आरोपी आरक्षी प्रवीण कुमार (1129) ड्यूटी पूरी करके अपने दोस्तों से मिलने गया था।
  • आरोप है कि उसने रास्ते में शराब पी इसके बाद सर्विस पिस्टल से हवाई फायर किये।

वीडियो: रालोद कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज, दर्जनों घायल!

  • घटना का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।
  • वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए।
  • हालांकि आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
  • इस सिपाही को होमगार्ड और अन्य सिपाही रोकते रहे लेकिन तब तक उसने हवा में अपनी सर्विस पिस्टल से दो तीन गोलियां दाग दीं थीं।
  • हवाई फायरिंग से रोड पर दहशत फैल गई थी।
  • आनन-फानन में सिपाही को पुलिस अपने साथ ले गई थी। यहां से उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

बाल कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव की मां ने पति पर लगाए गंभीर आरोप!

नशे में धुत चौकी इंचार्ज ने हवा में लहराई थी पिस्टल

  • 9 जुलाई 2017 की रात आगरा जिले में एक दारोगा की दबंगई से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई थी।
  • दारोगा पर आरोप है कि उसने नशे की हालत में अपनी पिस्टल निकालकर हवा में लहराते हुए एक फैमिली रेस्टोरेंट में खूब दबंगई की।
  • दरअसल पूरा घटना क्रम थाना सदर क्षेत्र के सदर बाजार इलाके का था।
  • यहां सदर बाजार स्थित एक फैमिली रेस्टोरेंट पर एक व्यक्ति ने नशे की हालत में रेस्टोरेंट में जमकर बबाल मचाया और जरा सी कहासुनी पर पिस्टल निकाल ली।

झांसा देकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो!

  • लेकिन ज्यादा नशे की हालत में होने की बजह से उसके हाथ से पिस्टल जमीन पर गिर गयी थी।
  • जब इस दबंग व्यक्ति को काबू में करने के लिए क्षेत्रीय पुलिस को बुलाया गया तो पता चला कि नशे की हालत में खुलेआम हवा हथियार लहराने वाला व्यक्ति लालता प्रसाद दाऊ था।
  • जो आगरा में ही पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर तैनात है और फिलहाल थाना जगदीशपुरा की चौकी अवधपुरी का इंचार्ज है।

फिर लाखों की डकैती, चौकी इंचार्ज सहित तीन निलंबित!

  • क्षेत्रीय पुलिस ने दारोगा और वहां मौजूद भीड़ को समझा कर मामले को शांत कराया।
  • लेकिन तब तक दारोगा की दबंगई का वीडियो वॉयरल हो गया।
  • हालांकि वीडियो वॉयरल होने के बाद इस दरोगा को निलंबित कर दिया गया था।
  • बता दें कि नशे में धुत पुलिसकर्मियों के कारनामे का यह कोई पहला मामला नहीं है।
  • इससे पहले भी कई पुलिसकर्मी (drunk policemen) कभी थाने में मसाज तो कभी रिश्वत और शराब पीकर हंगामा काटकर महकमें को शर्मसार कर चुके हैं।

फैमिली कोर्ट में पति ने महिला का गला रेता, मचा हड़कंप!

 

https://youtu.be/5kh5SlGKX4o

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें