[nextpage title=”news” ]
जियो 4G ने आज सभी को इन्टरनेट से जोड़ दिया है. सभी ने जियो 4G सेवा का खूब लाभ उठाया है, लेकिन अभी हाल में ही जियो के यूज़र्स को बड़ा झटका लगा है. जी हां 2 दिनों पहले जियो के करीब 12 करोड़ ग्राहकों का डाटा एक वेबसाइट पर लीक हो गया, जिससे सभी जियो यूज़र्स इस खबर से घबरा गए हैं. बता दें कि magicapk.com नाम की साइट पर जियो यूजर की सारी डिटेल लीक हुई है. जी हां आज हम इसी खबर से जुड़ी कुछ अहम जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं. जो कि सभी जियो यूज़र्स के लिए जानना बेहद जरूरी है. इन तरीकों से आप अपने फोन को हैक (save phone) होने से बचा सकते हैं. आगे की खबर के लिए बने रहें हमारी खबर पर.
ये भी पढ़ें, समुद्र के बीचो-बीच स्थित है 27 लोगों का ये अजीबोगरीब ‘देश’!
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: देखें भारत की सबसे खतरनाक ‘सड़कें’, जहां हर वक्त मडराती है मौत!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
आपकी जानकरी (save phone) रखती है टेलीकॉम कंपनियां:
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुत सी टेलीकॉम कंपनियां हैं.
- जिनके पास यूजर की बहुत सी जानकारी मौजूद रहती है.
- आपका विस्वास नहीं होगा कि हमारे फोन (save phone) में रहने वाली कई सारी ऐसी जानकारी.
- जैसे कॉन्टेक्ट नंबर, फोटो, वीडियो और कॉल रिकार्डिंग तक टेलीकॉम कंपनियों के पास रहती है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
इस तरह जाना जा सकता है आपके बारे में:
- जी हाँ अगर कोई हैकर इसे हैक करके आपके बारे में सब कुछ जान सकता है.
- आपके मैसेज, कॉल, नंबर्स और फोन (save phone) में रखी पर्सनल पिक्चर तक की जानकारी हैकर तक पहुँच सकती है.
- लेकिन आज हम आपको ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहें हैं.
- जिससे आप इस रिस्क को कम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें, ये घटना जानकर आप ‘इंस्टाग्राम’ पर LIVE आना कर देंगे बंद!
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
ये हैं वो 4 टिप्स:
1- terms and condition:
- जब भी आप डाटा एक्सेस की परमिशन किसी को दे रहें होते हैं.
- तो सबसे जरूरी बात कि उसकी terms and condition को पढ़ लें.
2-access देने में सावधानी बरतें:
- बता दें कि जिन चीजों को एक्सेस देना जरूरी नहीं है, उनको एक्सेस न दें.
- कोई लोग फ्री सिम कार्ड की लालच में सभी कंपनी को एक्सेस दे देते हैं.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
3- फोन में न रखें bank account की डीटेल:
- ये सबसे जरूरी बात जान लें कि कभी भी अपने फोन (save phone) बैंक अकाउंट की डिटेल ना रखें.
- वहीँ e mail id पर भी अमने बैंक अकाउंट की डिटेल न रखें.
4- security setting में जांए:
- जी हाँ अपने फोन की security setting में जाकर usमें परमिशन को customized कर दें.
- अगर आपने सभी परमिशन दे रखी है, तो आपका डाटा हैक हो सकता है.
ये भी पढ़ें, यहाँ पर आपको मिल सकती है, आधे दामो पर रॉयल एनफील्ड ‘बुलेट’!
ये भी पढ़ें, विशेष: इस हॉरर मूवी को कभी अकेले में न देखें, नहीं तो…
[/nextpage]