कानपुर चिड़ियाघर (kanpur zoo) में वेतन विसंगतियों को लेकर ठेका श्रमिकों ने जमकर हंगामा काटा। श्रमिकों ने चिड़ियाघर में काम बंद करके ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ठेका श्रमिकों को किसी तरह समझा बुझाकर मामले के शांत कराया।

आतंकवादियों को मारने के लिए सेना को मिले खुली छूट!

100 से ज्यादा मांसाहारी जानवर

  • कानपुर चिड़ियाघर एशिया के सबसे अधिक भौगौलिक क्षेत्रो वाले जुलॉजिकल पार्को में शुमार किया जाता है।
  • आंकड़ों के मुताबिक यंहा 100 से ज्यादा मांसाहारी प्राणी हैं।
  • जिनमे शेर, तेंदुआ के अलावा मगरमच्छ, घड़ियाल, सियार, लोमड़ी और कई अन्य मासाहारी पशु पक्षी हैं।

फिर गोमती में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका!

  • पशु पक्षियों की देखरेख के लिये चिड़ियाघर प्रशाशन ने वी.के. ट्रेडर्स को ठेका दे रक्खा है।
  • ठेकेदार ने जानवरो की देखरेख और खाना देने के लिये करीब 31 श्रमिकों को ठेके पर रखा है।
  • यह श्रमिक जानवरों की देखरेख करने के अलावा उनको खाना भी देते हैं।
  • ठेका श्रमिकों ने वेतन विसंगतियों को लेकर चिड़ियाघर में हड़ताल कर दी और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वीडियो: नशे में धुत सिपाहियों ने आपस में की मारपीट!

  • ठेका श्रमिक विकास सहित ठेके पर काम करने वाले श्रमिकों का कहना है कि हम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर जानवरो को खाना खिलाते हैं।
  • जानवरों को एक बाड़े से दूसरे बाड़े में शिफ्ट करते हैं।
  • इसके बाद भी हम लोगों को सेलरी बहुत कम मिल रही है।

मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर आपस में टकराये दो इंजन!

  • कीपर विकास ने बताया की हम लोगों को पांच हजार वेतन दिया जा रहा है।
  • हम लोग चाहते हैं कि इतना तो वेतन मिले जिससे अपने परिवार का पालन पोषण सही से कर सकें।
  • निदेशक (kanpur zooकहते है कि हमसे कोई मतलब नहीं है ठेकेदार जाने लेकिन ठेकेदार कहता है कि वेतन बढ़ा देंगे लेकिन बढ़ा नहीं रहा है।

आरटीआई: विजिलेंस की 48% जांचें ही पूरी हुईं!

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • चिड़ियाघर (kanpur zooमें जानवरों की देखरेख के लिये जिस फर्म को ठेका दिया गया है।
  • उस ठेकेदार वीके मिश्रा से जब जॉब की तो उसने गोलमोल जवाब देते हुये कहा कि सबको बराबर वेतन दिया जाता है।
  • ठेकेदार का कहना है कि यह लोग जो आरोप लगा रहे हैं वो निराधार हैं।

बाल कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव की मां ने पति पर लगाए गंभीर आरोप!

  • एक रिटायर्ड बाबू के कहने पर यह लोग फर्जी लिखकर देते रहते है कि वेतन नहीं मिल रहा है।
  • जब ठेकेदार से पूछा गया कि कितना वेतन देते हो तो गोलमोल जवाब देते हुये कहा कि मेरा सुपरवाइजर वेतन देता है हमको नहीं पता।
  • वहीं इस पूरे मामले पर चिड़ियाघर निदेशक दीपक कुमार का कहना है कि ठेकेदार के माध्यम से श्रमिकों को रखा जाता है।

झांसा देकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो!

  • ठेकेदार और श्रमिकों ने पैसे को लेकर कुछ बात हुयी है पहली बार मेरे पास शिकायत आयी है।
  • ठेका श्रमिकों की जो समस्या है उसकी जांच कराई जा रही है।
  • ठेकेदार को (kanpur zoo) चेतावनी दी गयी है कि जिनका जो भी पैसा निकलता है उनको दिया जाय नहीं तो ठेका निरस्त कर दिया जायेगा।

वीडियो: आरटीओ के संरक्षण में चल रहीं सैकड़ों ट्रेवल्स एजेंसियां!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें