योगी सरकार के आने के बाद लगभग हर विभाग में गड़बड़ी सामने आई है. पिछली सरकार द्वारा दिए गए ठेके पर भी योगी सरकार की नजर है. वहीँ कई विभागों में सरकार ने पुराने ठेके को रद्द करने का भी फैसला किया था. लोक निर्माण विभाग को सबसे मलाईदार विभाग माना जाता है. इस विभाग के पास करने को बहुत कुछ होता है. लेकिन यहाँ जो सामने आया है वो है घोटाला.
पीडब्लूडी में 12 सौ करोड़ का घोटाला:
- पीडब्लूडी में 12 सौ करोड़ का घोटाला सामने आया है.
- ये घोटाला भी पिछली सरकार का ही है.
- आगरा की सरसो तेल कंपनी का नाम भी इस घोटाले में आया है.
- बताया जाता है कि सरसों तेल बेचने वालों को सड़क का ठेका दिया गया.
- आगरा के शिव कुमार राठौर को अरबों का ठेका दिया गया.
- खबंरों के मुताबिक, राठौर के भाई की कंपनी ने फर्जी FDR लगाई थी.
- 25 करोड़ की कॉपरेटिव बैंक की फर्जी FDI की बात सामने आयी है.
- मथुरा और आगरा के बीच 800 करोड़ का ठेका दिया गया.
- गोवर्धन,बरसाना, डीग में सड़क निर्माण का ठेका भी दिया गया.
- आरपी इंफ़्रावेंचर राठौर के भाई की कंपनी बताई जा रही है.
- मथुरा प्रांतीय खंड में 458 करोड़ का ठेका भी दिया गया.
- अखिलेश यादव सरकार में राठौर पर मेहरबानी हुई थी.
- आगरा में राठौर जमीन कब्जे के कई आरोप हैं.
- सलोनी सरसों तेल नामक ब्रांड भी राठौर का ही है.
- अखिलेश यादव सरकार के कई घोटाले सामने आ रहे है.
- ये ताजा मामला भी उन्हीं के कार्यकाल का है.
- अखिलेश यादव सरकार द्वारा दिए गए ठेके के बाद फिर से कई सवाल खड़े हुए हैं.
- FDI फर्जी निकलने के बाद अब ये मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है.
- वहीँ पिछली सरकार की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं.
और पढ़ें:
- अमरोहा: कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं की पिटाई!
- अस्पतालों में निःशुल्क मिलेगी ‘छाया’और ‘अंतरा’!
- अब आइआरसीटीसी कराएगा आपको अंडमान का हवाई सफर!
- शराब से हुई मौतों को राजनीतिक मुद्दा ना बनायें- सिद्धार्थनाथ सिंह
- हंटर से छात्राओं को पीटने वाले तनवीर ,शादाब सहित 6 गिरफ्तार!
- भ्रष्टाचार मामले में CBI सख्त, बंगाल-झारखंड के 23 जगहों पर छापेमारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें