साइबर क्राइम सेल हजरतगंज ने (cyber crime cell) फेसबुक व व्हाट्सएप के जरिए युवतियों को अश्लील वीडियो भेजने वाले सतीशचन्द्र जयसवाल को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। साइबर क्राइम सेल प्रभारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मडियांव मे आरोपी सतीशचन्द्र जयसवाल के विरूद्घ केस दर्ज था।
J&K में आतंकी आदिल से पूछताछ कर रही यूपी एटीएस!
- जिसकी जांच साइबर क्राइम सेल को मिली थी।
- जिसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी।
- उस टीम में निरीक्षक विजय वीर सिंह सिरोही, सिपाही शरीफ, फिरोज बदर, राम प्रवेश मौर्य, एसआई रमेशचन्द्र पाण्डेय व सिपाही बाबू को लगाया गया था।
- टीम ने उसे बुधवार को गंगा सांगर अपार्टमेंट नरही निवासी सतीशचन्द्र को पकड़ लिया गया।
- पकड़ा गया आरोपी विभिन्न संस्थाओं को आईएसओ प्रमाणपत्र दिलाने का काम करता है।
- पुलिस (cyber crime cell) ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
तस्वीरें: गंदगी से भयानक बदबू, सड़क पर चलनें की जगह नहीं!
माल में पकड़ा का गया दुराचार का आरोपी
- माल पुलिस ने दुराचार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- मंगलवार को आरोपी के खिलाफ 15 वर्षीय किशोरी से दुराचार करने का मामला दर्ज हुआ था।
- जानकारी के अनुसार माल निवासी 15 वर्षीय किशोरी से बीते मंगलवार को राकेश कुमार ने बहला फुसलाकर को दुराचार किया था।
- जिसके विरूद्घ पीड़िता के पिता ने धारा 376/323, धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट व धारा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया था।
- जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद कर रहे थे।
- उनके निर्देशन में माल थानाध्यक्ष अंबर सिंह ने बुधवार को माल निवासी राकेश कुमार यादव पुत्र कालिका प्रसाद को कस्बा माल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आखिर भाजपा सरकार में ही क्यों होते हैं आतंकी हमले!
पुरानी हाईकोर्ट की बिल्डिंग में चोरी करने वाले गिरफ्तार
- लखनऊ की पुरानी हाईकोर्ट की बिल्डिंग में लगे एसी के पाइप और तांबे के वायर चोरी करने में मामले में वजीरगंज पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी का सामान बरामद करने का दाबा किया है।
- पुलिस का दाबा है कि अभियुक्तों के पास से करीब 20 किलो एसी पाइप और तांबा बरामद किया गया है।
- एसएसपी दीपक कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वजीरगंज अंतर्गत पुराने हाई कोर्ट की बिल्डिंग में ईद की छुट्टी के दौरान हुई एसी के पाइप और तांबा वायर की चोरी की घटना में शामिल दो चोरों बबलू और सलमान को गिरफ्तार किया गया है।
- चोरी की घटना की जांच के दौरान महज 48 घंटे की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने ये सफलत पाई है।
- पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया करीब 20 किलो एसी पाइप का तांबा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
- पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपी कूड़ा बीनकर भरण पोषण करने वाले लोग हैं।
- ईद से दो दिन पहले दोनों ने चोरी की योजना बनाई और चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
डॉक्टर ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर किया वॉयरल!
इन्दिरानगर में चोरी
- इन्दिरानगर इलाके में एक घर में घुसे चोर साइकिल, मोबाइल व 1800 रुपए नगद उठा ले गए।
- सूचना पाकर पहुंची पुलिसन ने चोरी का केस दर्ज कर लिया।
- जानकारी के अनुसार फरीदीनगर पिकनिक स्पाट थाना इन्दिरानगर निवासी मित्रसेन वर्मा विगत 7 साल से किराए के कमरे में आटा चक्की का काम करते हैं।
- मंगलवार की रात कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और उसमें मजदूर सो रहे थे।
- तभी चोर घुस आए और (cyber crime cell) मजदूरी करने वाले मजदूरो की एक साइकिल, दो मोबाइल फोन व 1800 रुपए चोरी कर ले गए।
वीडियो: नशे में धुत सिपाहियों ने आपस में की मारपीट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें