अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकियों ने काफिले (anantnag terror attack) पर हमला कर दिया था. इस हमले में 7 यात्रियों ने जान गँवा दी थी. बस में सवार 56 यात्रियों में से 19 को गंभीर चोटें भी आई थी. एक स्वर में सभी ने इस आतंकी घटना की निंदा की थी.
आज यूपी कांग्रेस कमेटी के नेता 3 बजे माल एवेन्यू पर मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. अमरनाथ यात्रियों पर हमले की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की थी.
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला:
- इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी.
- 19 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए.
- 10 सालों बाद अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा हमला रहा.
- अमरनाथ यात्रियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया है.
- यात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने फायरिंग की.
- यात्रियों के अलावा पुलिस पर भी आतंकियों ने बोला हमला था.
सुरक्षा में चूक का अंदेशा:
- इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहले ही आतंकी हमले की जताई आशंका जताई थी.
- इसी को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई थी.
- फिर भी इस प्रकार के हमले के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
- मौके पर फ़िलहाल CRPF की टुकड़ी भेज दी गई है.
- आतंकियों के मंसूबे को देखकर कहा जा सकता है कि आतंकी यात्रियों को निशाना ही बनाना चाहते थे.
- सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें