समाजवादी पार्टी ने आज योगी सरकार को पिछड़ों के लिए बजट में कटौती करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति में भेदभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है. सदन में चर्चा के दौरान नेता विपक्ष (ramgovind chaudhary) ने योगी सरकार को घेरा.
नेता विपक्ष ने योगी सरकार पर बोला हमला:
- राम गोविंद चौधरी ने कहा कि यूपी में आलू का उत्पादन इस बार खूब हुआ.
- लेकिन आलू के किसान संकट में है.
- सरकार उनके आय के लिए नीति बनाये.
- रामगोविंद चौधरी ने कहा कि जैसे गौशाला आगे बढ़ा रही है सरकार उसी तरह बछड़ाशाला भी बनाये.
- ताकि बछड़ों को सुरक्षा और उनकी उपयोगिता बढ़े.
- बजट पर सदन में रामगोविंद चौधरी ने सरकार को घेरा.
- उन्होंने कहा कि SC,ST,पिछड़ों को पिछली सरकार में अधिक धन मिला था.
- इस सरकार ने पिछड़ों के लिए 288 करोड़ की कटौती की है.
- प्राकृतिक विपत्तियों में दिए जाने वाले बजट में भी कटौती की गई है.
- जबकि डेयरी विकास,सड़क परिवहन में कम बजट दिया गया है.
- उन्होंने कहा कि आज अस्पतालों में दवा नहीं मिल रही है.
- पीएचसी और सीएचसी में डॉक्टर नहीं हैं.
- इस सरकार के बजट में लैपटॉप का कोई जिक्र नहीं है.
- नेट पैक का जिक्र नहीं किया गया है.
- हमने अस्पताल का पर्चा 10 से 1रु किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें