नोएडा में पाॅश सोसाइटी महागुन मार्डन (Mahagun Society) में बृहस्पतिवार सुबह तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 45 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। तोड़फोड के समय सोसाइटी लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
रायबरेली में रालोद नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज
- एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-78 स्थित महागुन सोसाइटी में रह रहे राहुल सहाय पर घरेलू नौकरानी जौरा से मारपीट कर बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों गांववालों ने सोसाइटी पर धावा बोलकर जमकर तोड़फोड़ की थी।
- सोसाइटी में घरेलू काम करने वाले नौकर-नौकरानियां भी बवाल में शामिल थे।
- इस मामले में महागुन बिल्डर के मैनेजर और राहुल सहित मकान मालिक मितुल सेठी ने तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हैं।
- वहीं दूसरी ओर नौकरानी की तरफ से बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है।
ABVP कार्यकर्ताओं ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन!
45 लोगों को हिरासत में लिया गया
- एसपी ने बताया कि सोसाइटी पर एकराय होकर हमला करने वाले अख्तर अब्दुल, प्रतीकउल मियां, सहदुल, लक्खीराम, हैदर अली, यूनिस अली, अब्दुल जलील, अतीक अजमल, सहसुद्दीन, मैजूद्दीन सहित 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- एसपी ने बताया कि करीब 45 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सीबीआई ने की एलडीए वीसी से लंबी पूछताछ!
- सोसाइटी लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
- इस मामले में कुछ और लोगों की आज शाम तक गिरफ्तारी हो सकती है।
- पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात विभिन्न झुग्गियों में छापेमारी कर बलवाइयों को पकड़ा।
- वहीं नौकरानी के साथ मारपीट कर बंधक बनाने वाले मकान मालिक की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
- इस बात से सोसाइटी में काम करने वाले नौकर व नौकरानियों में भारी रोष है।
- एहतियात (Mahagun Society) के तौर पर सोसाइटी में भारी पुलिस बल लगा दिया गया है।
महिला सिपाही से छेड़छाड़ के आरोप में छात्र गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें