लखनऊ विकास प्राधिकरण राजधानी में अपनी व्यावसायिक संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है। इसके लिए इच्छुक लोगों को आगामी आठ अगस्त को अपना टेंडर डालना होगा। इसके बाद नौ तारीख को उन्हें नीलामी में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। टेंडर में संपत्ति के आरक्षित मूल्य का दस प्रतिशत का बैंक ड्रॉफ्ट या बैंकर्स चैक जो कि सचिव, लखनऊ विकास प्राधिकरण के नाम पर देय होगा, लगाना पड़ेगा। टेंडर नवीन भवन में विशेष कार्याधिकारी-एस के कक्ष में रखे बॉक्स में डाले जाएंगे। नीलामी में भाग लेने के लिए नौ तारीख को 10 से 11 बजे के बीच टोकन वितरित किये जाएंगे। टोकन से ही भूतल पर आयोजित कमेटी हॉल में शामिल हुआ जा सकेगा।
ये भी पढ़ें : मंदिरों और गुरुद्वारों में भी शुरू हुआ GST का विरोध!
कहाँ है व्यावसायिक संपत्ति
- गोमती नगर विस्तार, कानपुर रोड योजना, शारदा नगर योजना।
- जानकीपुरम योजना, सीतापुर रोड योजना।
- कानपुर रोड योजना में सेक्टर एच में निर्मित अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध दुकानें।
- अलीगंज योजना सेक्टर जी में निर्मित कॉ प्लेक्स में उपलब्ध हॉल।
- बसंतकुंज हरदोई रोड योजना सेक्टर सी में स्थित दुकानें, विकासद्वीप स्थित दुकानें।
- गोमती नगर फेज एक विराट खंड एक में निर्मित कॉ प्लेक्स के पहले तल की दुकानें।
- विवेक खंड में नीलकंठ के सामने के का प्लेक्स की दुकानें। विशाल खंड तीन में कॉ प्लेक्स की दुकानें, टिकैत राय योजना में उपलब्ध दुकानें।
- कानपुर रोड योजना के विभिन्न सेक्टरों में रिक्त दुकानें, सेक्टर डी गोल मार्केट स्थित हाल। सेक्टर बी में निर्मित ब्रह्मकुंज कॉम्प्लेक्स में दुकानें व हाल।
- प्रियदर्शिनी योजना सेक्टर बी में नवनिर्मित दुकानें, सेक्टर सी में नयी दुकानें।
- जानकीपुरम विस्तार सेक्टर दो में स्थित चबूतरे, कानपुर रोड योजना सेक्टर एच।
- अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स स्थित हाल, चौक स्थित बालागंज में दुकानें।
- सहित कंचन मार्केट में दुकानें और प्रियदर्शिनी योजना सेक्टर सी में बनी नयी दुकानें।
- इन सभी दुकानों के लिए आरक्षित मूल्य निर्धारित किये गए हैं।
- जबकि ये दुकानें आरक्षित भी हैं। इसकी पूरी जानकारी एलडीए से प्राप्त की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : ABVP कार्यकर्ताओं ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन!