उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक पदार्थ मिलने के मामले की जांच NIA को सौंप दी गयी थी, जिसके बाद विधानसभा की सुरक्षा में हुई चूक के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मामले में आईबी से रिपोर्ट तलब(NSA summon IB) की है।
आईबी ने NSA को सौंपी असेंबली की रिपोर्ट(NSA summon IB):
- यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद NSA ने आईबी को तलब किया था।
- जिसके बाद आईबी ने मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
- IB की रिपोर्ट में विधानसभा के मार्शल, स्टाफ और विधायकों पर शक की बात कही गयी है।
बिना मिलीभगत के साथ नहीं जा सकता विस्फोटक(NSA summon IB):
- विधानसभा में PETN मिलने के मामले की रिपोर्ट IB ने NSA को सौंप दी है।
- रिपोर्ट में किसी अंदरूनी व्यक्ति के आतंकियों के साथ मिले होने की सम्भावना जताई जा रही है।
- IB के अनुसार, बिना किसी मिलीभगत के विस्फोटक को अन्दर नहीं पहुँचाया जा सकता है।
- साथ ही रिपोर्ट में आतंकवादी संगठन से भी मिलीभगत होने का शक किया गया है।
आईबी ने जताई रिपोर्ट में अपनी आशंका(NSA summon IB):
- विधानसभा में विस्फोटक मामले में IB अपनी NSA को सौंप चुकी है।
- रिपोर्ट में आईबी ने दो आशंकाएं जताई हैं।
- आईबी के अनुसार, यह कोशिश सरकार को बदनाम करने की हो सकती है।
- साथ ही आईबी यह भी मानती है कि, यह विस्फोट से पहले का ट्रायल भी हो सकता है।
कैसे पहुंचा होगा विस्फोटक(NSA summon IB):
- विधानसभा के गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।
- मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षाकर्मी खड़े रहते हैं।
- लेकिन हैरानी की बात ये है कि मल्टी लेयर सुरक्षा घेरे को तोड़कर कोई विस्फोटक लेकर कैसे पहुँच गया?
- वहीँ इस पूरे घटनाक्रम में साजिश से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।
- इस प्रकार की वारदात के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
- विस्फोटक नीले रंग के पॉलीथीन में रखा गया था।
- जब राजधानी स्थित विधानसभा सुरक्षित नहीं है तो पूरे प्रदेश में सुरक्षा के प्रबंध कैसे होंगे?
- ATS को इस मामले में जाँच के आदेश दिए गए हैं।
- 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाके में PETN का इस्तेमाल किया गया था।
- ये एक गंधहीन पदार्थ होता है और इसको X-रे मशीन भी नहीं पकड़ पाती है।
- ये छोटी से छोटी मात्रा में बढ़ा धमाका कर सकता है।
- वहीँ ये भी बात सामने आई है कि सदन के भीतर जाने वालों की तलाशी नहीं होती है।
- ऐसे में सुरक्षा में हुई इस चूक की जवाबदेही किसकी होगी?
विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला(NSA summon IB):
- यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद हर कोई सकते में हैं।
- वहीँ विधानसभा की सुरक्षा में सेंध का यह सबसे बड़ा मामला है।
- मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हो गयी है।
- जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि, इतनी भारी सुरक्षा के बीच विस्फोटक पदार्थ विधानसभा में पहुंचा कैसे?
ये भी पढ़ें: डेंगू मरीजों की सूचना छुपायी तो स्वास्थ्य विभाग करेगा कार्रवाई!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें