जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ आतंकी हमले को लेकर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। बता दें कि आतंकियों ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमला किया था जिसमें 7 लोग मारे गए थे और 19 से अधिक घायल हुए थे।
एसआईटी करेगी मामले की जांच-
- अमरनाथ आतंकी हमले की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
- इस विशेष जांच दल का नेतृत्व डीआईजी दक्षिण कश्मीर एसपी पनी ने किया।
- इसके अलावा इस दल में एसएसपी अनंतनाग, अल्ताफ अहमद खान भी शामिल हैं।
- इस आतंकी हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इस्माइल है।
यात्रियों से भरी बस पर हुआ था हमला-
- अनंतनाग में आतंकियों ने अमरनाथ जा रही यात्रियों से भरी बस पर हमला बोला था।
- इस हमले में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।
- वहीँ 19 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए थे।
अमरनाथ यात्रियों पर कब-कब हुए हमले:
- 2000: पहलगाम बेस कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था.
- इस हमले में 30 श्रद्धालु मारे गए और 60 से ज्यादा घायल हुए थे.
- ये अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था.
- 2001: यात्रियों के एक कैंप पर आतंकियों ने दो हथगोले फेंके थे.
- जिसमें 12 श्रद्धालु मारे गए और 15 लोग घायल हुए थे.
- 2002: जुलाई में आतंकियों ने जम्मू के पास श्रद्धालु पर हथगोला फेंका और फिर गोलियां चलाईं थी.
- इस आतंकी हमले में 2 श्रद्धालु मारे गए और 2 घायल हुए थे.
- 2002: एक बार फिर अगस्त में जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के एक कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था.
- इस हमले में 10 से ज्यादा श्रद्धालु मारे गए और 30 घायल हुए थे.
- 2006: आतंकियों ने एक बार फिर अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाया था.
- इस हमले में एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ हमला: 7 श्रद्धालुओं की मौत के बाद जागी सरकार!
यह भी पढ़ें: 15 साल बाद अमरनाथ यात्रियों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें