[nextpage title=”news” ]

हम माने न माने लेकिन आज भी दुनिया में बहुत सी चमत्कारी चीजें होती हैं. जी हां भारत में ऐसे कई सरे वृक्ष हैं, जो हिन्दू धर्म के अनुसार पवित्र माने जाते हैं. हजारों लाखों सालों से इन वृक्षों की पूजा होती आ रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसा चमत्कारी वृक्ष भी है. जिसे छूने मात्र से ही सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. बता दें इस वृक्ष (wonderful miraculous tree) को जो भी छूता है, इसका बुरा वक्त अछे वक्त में बदल जाता है. जी हां उत्तरप्रदेश के एक छोटे से जिले में पाया जाने वाला वृक्ष चमत्कारों से भरा हुआ है. आइये जानते हैं इस वृक्ष के और भी चमत्कारों के बारे में.

ये भी पढ़ें, इन ‘तस्वीरों’ को समझने के लिए लगाना पड़ेगा तेज दिमाग!

ये भी पढ़ें, देखें दुनिया का सबसे खतरनाक ‘स्कूल’, जहां हर कदम पर है मौत!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जाने इस अद्भुत वृक्ष (wonderful miraculous tree) के बारे में:

  • दुनिया अद्भुत चीजो से भरी हुई है, लेकिन उनमे कुछ चीजें लोगों के होश उड़ा कर रख देती हैं.

2

  • जी हाँ आज हम बात कर रहें हैं एक अद्भुत वृक्ष (wonderful miraculous tree) के बारे में, जो चमत्कारों से भरा हुआ है.
  • दूर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग इस वृक्ष को देखने के लिए आते हैं.
  • वैसे तो पारिजात वृक्ष भारत में कई सारे पाये जाते हैं.
  • लेकिन किंटूर में स्थित पारिजात वृक्ष अपने आप कई मायनों में अनूठा है.
  • बता दें कि उत्तरप्रदेश के बाराबंकी ज़िला मुख्यालय से 38 किलोमीटर कि दूरी पर किंटूर गांव है.
  • जहां ये एकलौता दिव्य वृक्ष लगा हुआ है.
  • माना जाता है कि इस पारिजात के वृक्ष को छूने मात्र से सारी थकान मिट जाती है.
  • आमतौर पर पारिजात वृक्ष 10 फीट से 25 फीट तक ऊंचा होता है.
  • लेकिन किंटूर में स्थित पारिजात वृक्ष लगभग 45 फीट ऊंचा और 50 फीट मोटा(चौड़ा) है.
  • इस पारिजात वृक्ष की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह अपनी तरह का इकलौता वृक्ष है.
  • जी हां इस पारिजात वृक्ष पर बीज नहीं लगते हैं.
  • वहीँ इस वृक्ष की कलम बोने से भी दूसरा वृक्ष तैयार नहीं होता है.
  • बता दें कि पारिजात वृक्ष पर जून के आस-पास बेहद खूबसूरत सफेद रंग के फूल खिलते हैं.

3

  • ये फूल केवल रात को खिलते हैं.
  • बता दें कि इन फूलों का लक्ष्मी पूजन में विशेष महत्त्व है.

ये भी पढ़ें, ‘गूगल’ ने लॉन्च किया फ्री बैकअप टूल, क्रैश होने पर स्टोर रहेंगी फाइल्स!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें