कश्मीर में सेना को आतंकियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सेना ने त्राल एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में दो कश्मीर में रहने वाले है जबकि एक पाकिस्तानी था।
ऐश से जी रहे थे आतंकी-
- सेना ने त्राल एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया।
- ये आतंकी त्राल के जंगलों में एक पहाड़ी के ऊपर 30-40 फीट बड़ी गुफा में रह रहे थे।
- सेना के एनकाउंटर के बाद जब गुफा की तलाशी ली गई तो सबके होश उड़ गए।
- आतंकियों के रहने के लिए गुफा में बाकायदा पूरा घर बना हुआ था।
- गुफा में ही कमरे थे, सोफे था।
- साथ ही योग-मैट और प्राइवेसी के लिए परदे टंगे हुए थे।
- गुफा में आतंकियों के रहने, खाने-पीना का शानदार इंतज़ाम था।
- एक महीने का राशन भी गुफा में रखा हुआ था।
- हालाँकि सेना और पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है।
अमरनाथ यात्रा पर हमले की फ़िराक में थे ये आतंकी-
- ये आतंकी एक बार फिर से अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की फिराक में थे।
- मालूम हो कि 10 जुलाई को अमरनाथ के तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था।
- इस हमले में 7 लोग मारे गए थे जबकि 19 घायल हुए थे।
- बताया जा रहा कि पाक के आतंकी का नाम हसन भाई था।
- जबकि बाकि दो आतंकियों का नाम परवेज़ अहमद और मुख्तयार बमद था।
9 जुलाई को त्राल में सुरक्षाबलों के कैंप पर हुआ था हमला-
- आतंकियों और सेना के बीच त्राल सेक्टर में मुठभेड़ जारी है।
- इससे पहले बीते 9 जुलाई को त्राल सेक्टर में ही सुरक्षाबलों के कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था।
- इस आतंकी हमले में CRPF का एक जवान जख्मी हो गया था।
यह भी पढ़ें: त्राल में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर!
यह भी पढ़ें: त्राल मुठभेड़ : 24 घंटे के भीतर ही घाटी में बंद हुई इंटरनेट सेवा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें