राजधानी के चौक इलाके में स्थित (kgmu trauma center) किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के द्वितीय तल पर शनिवार शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया. इस अग्निकांड से मची भगदड़ और इलाज के आभाव में एक मासूम सहित 6 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान आज केजीएमयू पहुंचे प्रमुख सचिव चिकित्सा प्रशांत त्रिवेदी ने कहा कि आग क्यों लगी ये जांच के बाद मालूम होगा. उन्होंने कहा कि फायर डिपार्टमेंट ने जिस प्रकार स्थिति को संभाला है और आग पर जिस प्रकार काबू पाया गया वो अच्छा था.
ये भी पढ़ें: गुडम्बा में डबल मर्डर: दो महिलाओं की हत्या से सनसनी!
सीएम ने ट्रॉमा सेंटर पहुँच कर ली आग लगने के कारणों की जानकारी-
- राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में शनिवार 15 जुलाई को आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
ये भी पढ़ें: ट्रॉमा सेंटर में आग लगने के बाद ऑक्सीजन न मिलने से मरीज़ की मौत!
- ट्रामा सेंटर में आग लगने के चलते करीब 6 लोगों की मौत हो गयी थी.
- जिसके बाद रविवार 16 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर(yogi reaches trauma center) पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: तस्वीरें: ट्रॉमा में शो पीस बने लगे आग वाले के उपकरण!
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने मरीजों से उनका हालचाल जाना.
- साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने आग लगने की घटना की पूरी जानकारी भी हासिल की.
ट्रॉमा के अग्निशमन उपकरण फेल(yogi reaches trauma center):
- राजधानी में स्थित केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया.
- आग देखते ही प्रथम तल में मौजूद मरीज व उनके तीमारदार बाहर भाग निकले.
- अस्पताल द्वारा आनन-फानन में फायर उपकरणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन उपकरण फेल हुए.
आग लगते ही तीमारदार मरीजों को लेकर भागे:
- लपटे, धुआं फैलने लगा तो उसे देखकर उसी मंजिल में जनरल व प्राईवेट वार्ड मे भर्ती मरीज व उनके तीमारदार भागने लगे.
- इस दौरान जो भी वार्ड में स्टाफ और कर्मी मौजूद थे.
- वह भी अपनी अपनी जान बचाकर अस्पताल के बाहर आ गये.
ट्रॉमा में मरीजों और तीमारदारों को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया खाना!
- मरीजों को बचाने के लिए आनन-फानन में सड़क पर लिटाया गया.
- वहीं कुछ मरीजों को पागलखाने और लारी में लिटा दिया गया.
- इस दौरान पूरी शहमीना शाह रोड बंद कर दी गई.
- पुलिस ने आग लगने की वजह से यातायात को भी डायवर्ट कर दिया.
वीडियो ट्रॉमा सेंटर में आग: शताब्दी में शिफ्ट किये गए मरीज!
- आग लगने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल राज और एसएसपी दीपक कुमार, केजीएमयू के वीसी और कानून एवं न्याय मंत्री (कैबिनेट मंत्री) ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.
- वहीं केजीएमयू के सीएमएस एसएन शंखवार ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी.
वीडियो: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी!
- अग्निशमन और पुलिस की टीम के साथ रेजिडेंट डॉक्टरों की टीम राहत और बचाव कार्य में देर रात तक जुटे रहे.
- इस पूरी घटना की सीएम आदित्यनाथ योगी ने 3 दिन के अंदर जांच के आदेश दिए.
- सीएम ने लापरवाह अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
यूपी में डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाईन फ्लू का प्रकोप!