सोमवार 17 जुलाई को प्रथम नागरिक और देश के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव(president election 2017) होना है, जिसके लिए देश की सभी विधानसभाओं और संसद में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसी के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी राष्ट्रपति चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गौरतलब है कि, राष्ट्रपति पद के लिए कुल 2 उम्मीदवार मैदान में हैं. केंद्र सरकार की ओर से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद और UPA की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने नामांकन भरा है. उत्तर प्रदेश में इस चुनाव को लेकर सपा हाईकमान ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को खास निर्देश दिए हैं. सपा हाईकमान ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को UPA की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित मीरा कुमार को वोट देने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: सुबह 10 बजे से शुरू होगी ‘राष्ट्रपति चुनाव’ की वोटिंग!
सपा में बढ़ी क्रॉस वोटिंग की सम्भावना-
- देश भर में वोटिंग कर के आज राष्ट्रपति पद का चुनाव किया जा रहा है.
- इसके लेकर यूपी में भी वोटिंग शुरू हो चुकी है.
- राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर सपा हाईकमान ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को खास निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें :पति से मिलने जेल के अन्दर कारतूस लेकर पहुंची दबंग पत्नी!
- जिसके तहत सभी सांसदों और विधायकों को मीरा कुमार को वोट देने को कहा गया है.
- गौरतलब हो कि सपा में हुई दो फाड़ का असर इस चुनाव में भी देखने को मिल सकता है.
- इस चुनाव में सपा की तरफ से क्रॉस वोटिंग की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: GPS से जुड़ेंगी अब सफाई कार्यों में लगी गाड़ियाँ!
- गौरतलब हो कि एक तरफ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जहाँ राम नाथ कोविंद के सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुए थे.
- साथ ही शिवपाल यादव भी शुरू से राम नाथ कोविंद को समर्थन देने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विधानसभा गेट से बैरंग लौटाए गए कमिश्नर!
- वहीँ दूसरी तरफ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का खेमा मीरा कुमार का पुरजोर समर्थन कर रहा है.
- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने न सिर्फ अपने सांसदों और विधायकों को मीरा कुमार को वोद देने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें : वीडियो: एटीएस ने की मॉकड्रिल, विधानसभा में बुलेट प्रूफ बॉक्स!
- वहीँ उन्होंने अन्य दलों से भी मीरा कुमार का समर्थन करने की अपील की है.
- हालांकि सपा को राज्यसभा में भी क्रॉस वोटिंग का सामना करना पड़ सकता है.
- बता दें कि राज्यसभा के 3 सदस्य सपा के खिलाफ मतदान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मेरठ: SSP ऑफिस पर एक युवक ने की आत्मदाह की कोशिश!