शिवसेना सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गोपालकृष्ण गांधी ने राष्ट्रपति को खत लिखकर आतंकी याकूब मेनन की फांसी रुकवाने की गुजारिश की थी।
गोपालकृष्ण गांधी पर शिवसेना ने उठाया सवाल-
- शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि गोपालकृष्ण गांधी ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी याकूब की फांसी की सजा रोकने की कोशिश की थी।
- आगे उन्होंने कहा कि याकूब के बचाव में उतरे गोपालकृष्ण को कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार क्यों बनाया।
- संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस ने गोपाल कृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाकर संकीर्ण सोच का प्रदर्शन किया है।
गांधी ने किया था याकूब का बचाव-
- आतंकी याकूब मेनन की फांसी रुकवाने के लिए गोपाल गांधी ने राष्ट्रपति को ख़त लिखा था।
- गांधी ने ख़त में यह गुजारिश की थी कि याक़ूब की फांसी की सज़ा रद्द की जाए।
- अपनी दलील में गोपालकृष्ण गांधी ने कहा था कि जब याकूब ने भारतीय व्यवस्था के सामने खुद को सुपुर्द किया।
- उससे कानून से सहयोग की बात भी सामने आई हो तब उसे फांसी दिए जाना ठीक नहीं।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव : सोनिया और राहुल गांधी ने किया मतदान!
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: पीएम मोदी और अमित शाह ने डाला वोट!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें