बीते 12 जुलाई को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की टेबल के नीचे एक पैकेट में सफ़ेद पाउडर मिला था, जिसके बाद विस्फोटक की आशंका के चलते उसे लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया था। गौरतलब है कि, सूबे में बीते कुछ समय से आतंकी गतिविधियाँ काफी बढ़ गयी हैं। इसी क्रम में मंगलवार 18 जुलाई को कानपुर के घर में विस्फोट(house blast kanpur) हो गया है, जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।
पूरा मामला(house blast kanpur):
- कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के ओ ब्लॉक में एक मकान में विस्फोट के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका बहुत ही जोरदार था।
- गौरतलब है कि, जिस मकान में विस्फोट हुआ वह लम्बे समय से बंद पड़ा था।
- जिसमें दो व्यक्ति सरफुल सैफी अशफाक राजा निवासी बरेली और उपेन्द्र निवासी मंगोलपुरी नई दिल्ली किराए पर रहते थे।
- वहीँ मकान में विस्फोट के बाद से सभी युवक फरार हैं।
- बंद पड़े मकान में विस्फोट की घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।
- इसके साथ ही उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड की भी एक टीम घटनास्थल पर पहुंची है।
- ज्ञात हो कि, बीते कुछ समय से सूबे में आतंकी गतिविधियों में एकाएक इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें: किरकिरी के चलते गृह विभाग का आगरा FSL की रिपोर्ट से इंकार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें