उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कहती रही हो, लेकिन राजधानी लखनऊ समेत समूचे प्रदेश में भू-माफियाओं के हौंसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में करोड़ों की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा कब्ज़ा किया गया है। गौरतलब है कि, यह जमीन किसी आम नागरिक की नहीं बल्कि लखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA land grab) की है।
अकेले गोमती नगर में 250 करोड़ की जमीन पर कब्ज़ा(LDA land grab):
- योगी सरकार में भू-माफियाओं पर कार्रवाई के वादे की पोल खुलती जा रही है।
- राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में भू-माफिया अब सरकारी जमीनों को निशाना बना रहे हैं।
- बात अकेले राजधानी की करें तो,
- सिर्फ गोमती नगर में ही भू-माफियाओं ने करीब 250 करोड़ की जमीन पर कब्ज़ा जमाया हुआ है।
- एक निजी एजेंसी की जांच में इस बात का खुलासा किया गया है।
- सबसे बड़ी बात यह है कि, यह जमीन लखनऊ विकास प्राधिकरण की है।
45 दिनों में एजेंसी LDA को सौंपेंगी रिपोर्ट(LDA land grab):
- लखनऊ में LDA की कई करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है।
- यह बात एक निजी एजेंसी की जांच में सामने आई है।
- इसके साथ ही एजेंसी LDA को मामले की पूरी रिपोर्ट सौंपेगी।
- जिसके लिए एजेंसी को 45 दिनों का समय दिया गया है।
3 दिनों में LDA 2 बड़े भूखंडों पर से हटवाएगा अवैध कब्ज़ा(LDA land grab):
- राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में LDA की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है।
- जिसकी जवाबी कार्रवाई में LDA 3 दिनों के अन्दर गोमती नगर के 2 बड़े भूखंडों पर कब्ज़ा हटवाएगी।
रिमोट सेंसिंग से रखेगी नजर(LDA land grab):
- भू-माफियाओं से अब LDA की जमीनें भी सुरक्षित नहीं है।
- जिसके चलते विभाग अपनी जमीनों पर कब्ज़ा न होने देने के उपायों पर गौर कर रहा है।
- इसी क्रम में LDA अब अपनी जमीनों पर रिमोट सेंसिंग के जरिये नजर रखेगा।
ये भी पढ़ें: वीडियो: भाजपा का झंडा लगी कार सवार शोहदों ने युवती से की छेड़छाड़!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें