kgmu के ट्रामा में बीते शनिवार को हुए अग्नि कांड की दहशत अभी भी मरीजों में है। मंगलवार को भी ट्रामा परिसर में हर तरफ मरीज और तीमारदार इसी अग्निकांड की चर्चा करते हुए दिखे। कोई कह रहा था कि मैं कभी यहाँ इलाज के लिए नहीं आऊंगा तो कोई कह रहा था की भगवान जल्दी मुझे ठीक कर दो ताकि मैं यहाँ से जा पाऊं। हालांकि आज की अपेक्षा आज ट्रामा में मरीजों की संख्या कुछ कम दिखी।
ये भी पढ़ें : दबिश देने गई पुलिस की जीप पलटी
सांस लेने में हो रही परेशानी
- kgmu के ट्रामा सेण्टर में बीते शनिवार को भयंकर अग्निकांड हो गया था।
- kgmu प्रशासन की लापरवाही से हुई इस घटना के बाद अभी स्तिथि सामान्य नहीं हो सकी है।
- आपको बता दें कि इस अग्निकांड के चलते 11 मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ी थी।
- वही मंगलवार को यहाँ मरम्मत का काम जारी था लेकिन अभी भी ट्रामा के दूसरे ताल पर जलने की बू आ रही है।
- जिसके चलते लोगों को मुँह बांधकर या मास्क लगाकर चलना पड़ रहा है।
- मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि अभी यहाँ रहना मुश्किल हो रहा है।
- तीमारदारों का कहना है की यहाँ सांस लेने में परेशानी हो रही है।
- हम लोगों को वार्ड के बाहर ही मजबूरी में बैठना पड़ रहा है।
- वही खिड़कियों से कांच भी टूटकर गिर रहे हैं। अब यहाँ रहने में डर लग रहा है।
- अपनी माँ का ऑपरेशन करने आये रामसुमेर में बताया की डॉक्टर्स मरीजों को दूसरे अस्पताल ले जाने को कह रहे है।
- उनका ये कहना सिर्फ हमारे लिए नहीं ज्यादातर मरीजों के लिए है।
ये भी पढ़ें : फर्जी बैंक गारंटी मामले में कार्रवाई की तैयारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें