जम्मू-कश्मीर के बिजबेहड़ा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को आतंकियों के हमले में बीएसएफ के तीन जवान शहीद हो गए जबकि 7 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ‘अनंतनाग के बिजबेहड़ा इलाके में आतंकवादियों ने बीएसएफ के काफिले पर हमला किया।’ बताया जा रहा है कि आतंकी बिजबेहड़ा के एक सरकारी अस्पताल की इमारत के अंदर छिपे थे।
-
यह हमला तब किया गया जब बीएसएफ के 23 वाहनों का कफिला छुट्टी से लौट कर ड्यूटी पर आ रहे जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।
-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 1-ए पर स्थित बिजबेहड़ा कस्बे में दोनों ओर से फायरिंग हुई।
- आतंकियों के साथ मुठभेड़ में आज सुबह दो पुलिसकर्मी शहीद हो गएं है। आतंकियों ने 15 घण्टे के अन्दर दोबारा हमला किया।
-
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमले के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण गोलीबारी जारी है। घायल जवानों को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
बीएसएफ के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली है, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया, और नाकेबंदी करके हमावरों की तलाश की जा रही है।
-
पुलिस ने बताया कि इस हमले में तीन नागरिक भी घायल हुए। समझा जाता है कि सुरक्षा बलों पर यह गुरिल्ला हमला था।
-
आतंकी हमले में सीमा सुरक्षा बल के तीन जवानों के शहीद होने और कई अन्य के घायल होने की सूचना होने पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ प्रमुख के के शर्मा को कशमीर जाकर स्थति का जायजा लेने के निर्देंश दिये हैं।
महबूबा मुफ्ती ने की हमले की निंदाः
-
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन घाटी में शांति के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं, लेकिन इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे सुरक्षाबल हमेशा तैयार रहते हैं।
-
अनंतनाग में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के लिए अपनी हमदर्दी का दिखावा करता है।
-
बीएसएफ पर हुए हमले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का कश्मीरियों के प्रति कैसा प्यार है जो ऐसे हमले करवा कर उनकी जान जोखिम में डलवाता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें