[nextpage title=”news” ]
आपको भले ही भूतों और प्रेतों पर यकीन न हो, लेकिन दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं. जो मान रहें हैं कि उनका सामना खतरनाक डरावनी घटनाओं से हो चूका है. वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये सब बस अफवाह लगती है. लेकिन क्या सच में में ऐसी जगह है. जहां खौफनाक और डरावनी घटनाएं सुनाई ही नहीं, बल्कि कईयों को दिखाई भी पड़ी हैं. जी हां आज हम आपके लिये ऐसी खबर लेकर आये हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. ये दुनिया की ऐसी 3 डरावनी जगह (three places) हैं, जहां भूतों के डर से इंसानों ने अब रहना छोड़ दिया है. वहीँ वैज्ञानिकों ने भी साबित किया है कि यहां भूतों और प्रेतों का साया है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…
ये भी पढ़ें, खुलासा: इस काम के लिए करोड़ों रूपये ले रही ‘सनी’!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
ये हैं वो 3 भूतिया जगह (three places):
- आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में कुछ ऐसी जगहें हैं.
- जहां कोई भी अब नहीं रहता है.
- आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही 3 वीरान शहरों के बारे में…
1- हमेशा ही खुले रहते हैं खिड़की दरवाजे:
- बता दें कि नार्थ कोरिया में मौजूद किजोंग-डोंग नाम के गांव में आज कोई भी नहीं रहता है.
- जी हाँ कभी यहां लोग रहा करते थे.
- यहाँ भूतों का हमेशा ही साया रहता है.
- लेकिन 1953 के बाद यहां के 200 परिवार गांव छोड़कर दूसरी जगह बस गए, तब से यहां के घर खुले पड़े हैं.
- बता दें कि दुनिया को दिखाने के लिए एक समय में यहां लाइट्स जलाई जाती है.
- ताकि लोगों को लगे कि यहां अभी भी लोग रह रहे हैं.
- वहीँ इसके अलावा कभी-कभी कुछ सफाई कर्मी आकर सड़कों पर झाड़ू लगा देते हैं.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
2- तुर्की, कयाकोय:
- बता दें कि साउथ वेस्ट तुर्की से 8 किलोमीटर दूर बसा है ये शहर सबसे डरावना है.
- जी हाँ 1923 तक यहां कई लोग रहा करते थे, लेकिन आज इस शहर में कोई नहीं रहता है.
- बता दें कि यहां के चर्च और म्यूजियम इस जगह को काफी डरावना बना देते हैं.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
3- फ्रांस, ओरडौर-सूर-ग्लेन:
- सालों पहले एक गलती की वजह से ये पूरा शहर वीरान हो गया था.
- दरअसल, 10 जून 1944 को एक ऑफिसर को ये सुचना मिली की शहर में उनके एक साथ को बंधक बनाया गया है.
- ये पूरा शहर तबाह कर दिया गया और लोगों को मार दिया गया.
- तब से अब तक ये शहर वीरान है और यहाँ मरे हुए लोगों का साया मडराता है.
[/nextpage]