[nextpage title=”news” ]
ये दुनिया जितनी ही खूबसूरत है. उससे ज्यादा अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय कारनामो से भरी हुई है. आज भी दुनिया में ऐसी बहुत से लोग मौजूद हैं, जो अपने कारनामों से लोगों के होश उड़ा कर रख देते हैं. अक्सर ही हम सुनते हैं कि सच्ची लगन और बुलंद हौसला है, तो इंसान कुछ भी कर सकता है. खैर ये कहावत है, लेकिन आज हम आपको ऐसी ही कहावत को सच होते दिखायेंगे. सच में आपको विश्वास नहीं होगा कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है. बता दें कि आल्पस पर्वत पर 14000 फीट की ऊंचाई पर इटली की एक म्यूजीशियन महिला (play piano) ने पियानो कॉन्सर्ट तेज ठण्ड में पियानो बजा कर सभी को हैरान कर दिया है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…
ये भी पढ़ें, जग्गा जासूस की इस हीरोइन ने की ‘आत्महत्या’!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
14000 फीट की ऊंचाई पर बजाया पियानो (play piano):
- जी हाँ अगर आपमें कड़ा हिम्मत और बुलंद हौसला है.
- तो आप दुनिया का कोई भी खतरनाक काम कर सकते हैं.
- जी हां ऐसा ही काम एक इटेलियन म्यूजीशियन लीशा टॉमीलीनी ने कर दिखाया है.
- बता दें कि आल्पस पर्वत पर 14000 फीट की ऊंचाई पर इस म्यूजीशियन ने पियानो कॉन्सर्ट किया.
- वहीँ ऐसा कारनामा करके इन्होने सभी को हैरान कर दिया है.
- मोंटे रोजा नाम की एक इटेलियन कंपनी ने हेलीकाप्टर की सहायता से पियानो को हजारो फीट की ऊंचाई पर पहुंचाया.
- जहां पर तापमान -15 डिग्री से भी कम है.
- एलीशा ने रूह कंपा देने वाली इस ठंड में ग्ल्वस पहनकर पियानो बजाया.
- बता दें कि ये अपनी तरह का पहला पियानो कॉन्सर्ट था.
- जो कई हजार फीट की ऊंचाई पर हुआ था.
- वहीँ एलीशा ने बताया कि वो म्यूजिक के साथ लोगों को दुनिया की खूबसूरती दिखान चाहती थीं.
- उन्होंने बताया कि मैं म्यूजिक और पहाड़ों को लोगों के नजदीक लाना चाहती थी.
- वहीँ एलीशा (play piano) इस कॉन्सर्ट से होने वाली आय को नेपाली बच्चों को देने चाहती हैं.
ये भी पढ़ें, विशेष: इस तरह पहचाने अपने ऊपर हुआ ‘काले जादू’ का असर!
[/nextpage]