पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर महिला से दोस्ती गांठने का मामला सामने आया है। प्रकरण की जानकारी होने पर विधायक ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर क्राइम सेल ने आरोपित की लोकेशन ट्रेस कर ली है। वहीं इस मामले में विधायक ने अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं कराई है। इस मामले में साइबर सेल के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
किशोरी का अपहरण कर बंधक बनाकर किया गैंगरेप!
चैटिंग के दौरान व्यक्तिगत बातें
- दरअसल मुज्जफरनगर क्षेत्र निवासी एक महिला को विधायक की फर्जी फेसबुक ID से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी।
- महिला विधायक के क्षेत्र की रहने वाली हैं।
- फ्रेंड रिक्वेस्ट देखकर महिला ने उसे एक्सेप्ट कर लिया था।
- इसके बाद फर्जी ID से महिला को मैसेज आने लगे।
- महिला भाजपा विधायक का मैसेज समझकर उनसे बात करने लगी।
- जालसाज ने चैटिंग के दौरान महिला से व्यक्गित बातें की।
वीडियो: कक्षा दो की छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या!
आरोपित ने महिला को भेजे गिफ्ट
- सूत्रों के मुताबिक चैटिंग के दौरान आरोपित ने महिला को गिफ्ट भी भेज दिया और उन्हें इसकी जानकारी भी फेसबुक के माध्यम से दी।
- संदेह होने पर महिला ने विधायक से मुलाकात की और पूरी बात बताई।
- इस पर विधायक ने उन्हें बताया कि फेसबुक पर उनकी प्रोफाइल नहीं है।
- यह सुनकर महिला ने विधायक को चैटिंग दिखाई।
- मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने साइबर सेल से संपर्क कर जांच की मांग की।
- पड़ताल में पता चला कि मुज्जफरनगर क्षेत्र निवासी एक युवक ने विधायक की फर्जी फेसबुक ID बनाई थी।
कांवरियों पर पेट्रोल पंप का छज्जा गिरा, कई घायल!
पहले भी बने हैं कई लोगों के फर्जी फेसबुक अकाउंट
- अभी हाल में ही एक युवक ने IPS मंजिल सैनी की फर्जी फेसबुक आईडी बना दी थी।
- फेसबुक पर लखनऊ की तत्कालीन एसएसपी की आईडी देखकर आईआईएम के छात्र ने एक मामले में न्याय की गुहार लगाई थी।
- इस पर जालसाज ने चैटिंग कर उसे कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।
- प्रकरण की जानकारी होने पर तत्कालीन एसएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद आरोपित को दबोच लिया गया था।
एलयू प्रशासन ने जज की बेटी की काउंसलिंग में किया खेल!
जालसाज चैटिंग करके करते हैं ठगी
- साइबर क्राइम सेल में लगभग हर रोज फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने की शिकायत आती है।
- बीते वर्ष ही 12वीं के दो छात्रों ने एक विधि छात्र की फेसबुक आईडी हैक कर ली थी और उसके चचेरे भाई से चैटिंग कर कुछ रुपये की मांग की थी।
- छात्रा के भाई ने उसे एटीएम कार्ड और पिन नंबर बता दिया था, जिसके बाद खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए गए थे।
- बाद में जानकारी होने पर छात्रा इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल में की थी, जिसपर पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा था।
कब्जेदारी को आपस में भिड़े भाकियू कार्यकर्ता-अधिवक्ता!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें