[nextpage title=”news” ]
हम माने न माने लेकिन आज भी दुनिया में बहुत सी चमत्कारी चीजें होती हैं. जी हां भारत में ऐसे कई सरे वृक्ष हैं, जो हिन्दू धर्म के अनुसार पवित्र माने जाते हैं. लेकिन सच में आपने ऐसा पेड़ कभी नहीं देखा होगा. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी ही एक अद्भुत अविश्वसनीय और अकल्पनीय खबर लेकर आये हैं. जो आपके होश उड़ा देगी. लोगों से पैसे मांगने पर आपने अक्सर ही ये कहावत सुनी होगी कि ‘क्या पैसे पेड़ में उगते हैं’, लेकिन ये कहावत सच है. जी हां अभी हाल में ही स्कॉटिश हाईलैंड में एक 1700 साल पुराना पैसे से लदा पेड़ (amazing coins tree) सभी को हैरान कर रहा है. बता दें कि इस पूरे पेड़ पर सोने के सिक्के लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें, देखें दुनिया के ये 3 सबसे अजीबोगरीब बच्चे, दिखते हैं जानवर जैसे!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
सिक्कों से लदा है ये पेड़ (amazing coins tree):
- बता दें कि ब्रिटेन के स्कॉटिश हाईलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट में एक ऐसा पेड़ मौजूद है.
- जो पूरा का पूरा सिक्कों से लदा हुआ है.
- जी हां पैसों से लदा यह पेड़ (amazing coins tree) करीब 1700 साल पुराना बताया जाता है.
- आपको जानकर हैरानी होगी इस पेड़ के तनों के बीच के हिस्से में भी अगल-अगल देशों के सिक्के लगे हैं.
- वहीँ सबसे ज्यादा तादात में इस पेड़ पर ब्रिटेन के सिक्के लगे हुए है.
- सिक्कों से लदे इस पेड़ को देख कर ही आपको पता चल गया होगा कि है ये कितना मशहूर है.
- वहीँ यहां आनेवाले सभी पर्यटक इस पेड़ पर सिक्के लगाते हैं.
- वहीँ यहां आने वाले लोग अपने मन की मुराद पूरी होने की कामना करते हैं.
- वो इस पेड़ से अपने मन की मुराद पूरी होने की कामना करते हैं.
- बता दें कि अगर कोई प्रेमी जोड़ा यहां आकर सिक्के लगाता है.
- तो कहा जाता है कि उनके रिश्ते की मिठास और बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ रिलीज से पहले हुई लीक!
[/nextpage]
सिक्कों से लदा है ये पेड़ :
- बता दें कि ब्रिटेन के स्कॉटिश हाईलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट में एक ऐसा पेड़ मौजूद है.
- जो पूरा का पूरा सिक्कों से लदा हुआ है.
- जी हां पैसों से लदा यह पेड़ करीब 1700 साल पुराना बताया जाता है.
- आपको जानकर हैरानी होगी इस पेड़ के तनों के बीच के हिस्से में भी अगल-अगल देशों के सिक्के लगे हैं.
- वहीँ सबसे ज्यादा तादात में इस पेड़ पर ब्रिटेन के सिक्के लगे हुए है.
- सिक्कों से लदे इस पेड़ को देख कर ही आपको पता चल गया होगा कि है ये कितना मशहूर है.
- वहीँ यहां आनेवाले सभी पर्यटक इस पेड़ पर सिक्के लगाते हैं.
- वहीँ यहां आने वाले लोग अपने मन की मुराद पूरी होने की कामना करते हैं.
- वो इस पेड़ से अपने मन की मुराद पूरी होने की कामना करते हैं.
- बता दें कि अगर कोई प्रेमी जोड़ा यहां आकर सिक्के लगाता है.
- तो कहा जाता है कि उनके रिश्ते की मिठास और बढ़ जाती है.
सिक्कों से लदा है ये पेड़ :
- बता दें कि ब्रिटेन के स्कॉटिश हाईलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट में एक ऐसा पेड़ मौजूद है.
- जो पूरा का पूरा सिक्कों से लदा हुआ है.
- जी हां पैसों से लदा यह पेड़ करीब 1700 साल पुराना बताया जाता है.
- आपको जानकर हैरानी होगी इस पेड़ के तनों के बीच के हिस्से में भी अगल-अगल देशों के सिक्के लगे हैं.
- वहीँ सबसे ज्यादा तादात में इस पेड़ पर ब्रिटेन के सिक्के लगे हुए है.
- सिक्कों से लदे इस पेड़ को देख कर ही आपको पता चल गया होगा कि है ये कितना मशहूर है.
- वहीँ यहां आनेवाले सभी पर्यटक इस पेड़ पर सिक्के लगाते हैं.
- वहीँ यहां आने वाले लोग अपने मन की मुराद पूरी होने की कामना करते हैं.
- वो इस पेड़ से अपने मन की मुराद पूरी होने की कामना करते हैं.
- बता दें कि अगर कोई प्रेमी जोड़ा यहां आकर सिक्के लगाता है.
- तो कहा जाता है कि उनके रिश्ते की मिठास और बढ़ जाती है.