उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने योगी सरकार से जवाब तलब(lucknow HC summons) किया है, यह जवाब सरकार से हाई कोर्ट में सरकारी वकीलों की नियुक्ति को लेकर माँगा गया है। जवाब दाखिल करने के लिए हाई कोर्ट की ओर से योगी सरकार को 1 दिन का समय दिया गया है।
जवाब के लिए योगी सरकार के पास सिर्फ 24 घंटे(lucknow HC summons):
- सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित इलाहाबाद हाई कोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।
- सवाल में कोर्ट ने राज्य सरकार से हाई कोर्ट में सरकारी वकीलों की नियुक्ति पर जवाब माँगा है।
- जिसके तहत राज्य सरकार को शुक्रवार तक का समय दिया गया है।
- इसके साथ ही लखनऊ हाई कोर्ट ने योगी सरकार को कई दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं।
राज्य सरकार नियुक्ति का पूरा रिकॉर्ड पेश करे(lucknow HC summons):
- राजधानी लखनऊ स्थित हाई कोर्ट ने योगी सरकार से सरकारी वकीलों की नियुक्ति पर जवाब तलब किया है।
- इसके साथ ही हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को जरुरी दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं।
- जिसके तहत हाई कोर्ट ने कहा है कि, राज्य सरकार नियुक्ति का पूरा रिकॉर्ड पेश करे।
- साथ ही कोर्ट ने कहा कि, की गयीं नियुक्तियां कोर्ट के आदेश के अधीन रहेंगी।
- कोर्ट ने आगे कहा कि, राज्य सरकार संशोधन करना चाहे तो कर सकती है।
- नियुक्ति मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की सुनवाई शुक्रवार को फिर होगी।
ये भी पढ़ें: Anushka all set for the promotion of Jab Harry Met Sejal
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें