[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में हर कोई अपनी सपनो की कार में सफ़र करना चाहता है मगर आज के समय में कार की बढ़ती कीमतों ने तो आम आदमी के इस सपने को तोड़ दिया है। भारत में भी GST लागू होने के साथ ही कीमतों में बदलाव तो हुआ है मगर कितना भी नहीं हुआ कि आम आदमी की पहुँच अब कार तक हो जाए। पेट्रोल की कीमते भी अब आसमान छूती जा रही है। अब एक कंपनी ने बिजली से चलने वाली कार (electronic car) और उसकी कीमत का भी ऐलान कर दिया है। इस कार के आ जाने से निश्चित तौर पर आम आदमी को काफी राहत पहुँचने वाली है।
ये भी पढ़ें, खुलासा: ‘सनी लियॉन’ से भी ज्यादा हॉट हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेस!
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
321 किमी जायेगी ये कार (electronic car) :
- दुनिया भर में वैज्ञानिक लगतार मानव जीवन को सुगम बनाने के कई तरीके खोजने में लगे हुए है।
- इसीलिए आम आदमी के बजट की कार लाने की तैयारी भी अब की जा चुकी है।
- लोग मानते है कि इलेक्ट्रिक कार से सफ़र करना ज्यादा सुरक्षित नहीं होता है।
- ये भी एक कारण है कि लोग इनसे सफ़र करने में काफी हिचकते है।
- मगर अब एक कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने इसे ठीक करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: दुनिया के इन ‘आलसियों’ की तस्वीरों में कहीं आप तो नहीं!
- कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने के बाद कार 321 किमी तक आराम से जा सकती है।
- वह कहती है कि उसने कार का निर्माण शुरू कर दिया है और जल्द ही कार सड़को पर दौड़ने लगेगी।
- हालाँकि खासियत के मुताबिक़ ही इस कार की कीमत भी काफी खास है।
- कंपनी द्वारा इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये रखी जा सकती है।
- अधिकारियों का मानना है कि इसके आने के बाद अन्य कार की कोई अहमियत नही रह जाएगी।
- ये कार लगभग 155 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ने वाली बताई जा रही है।
- सिर्फ 3 सेकंड में ये 62 मील प्रति घंटा की तेज स्पीड में आ जाएगी।
- कंपनी इसे 2019 में लांच करने की योजना बना चुकी है।
ये भी पढ़ें, आरटीआई: पीएम विदेश यात्रा की सूचना मना!
[/nextpage]