[nextpage title=”news” ]
Jio 4G ने आज सभी को इन्टरनेट से जोड़ दिया है. सभी ने जियो 4G सेवा का खूब लाभ उठाया है, वहीँ जियो की अपार सफलता के बाद रिलायंस इंड्स्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं सालाना जनरल मीटिंग में आज मुकेश अंबानी शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए फ्री जियो फोन का ऐलान किया है. जी हां रिलायंस जियो एक बार फिर भारतीय मार्केट में बड़ा धमाका करने को तैयार है. बता दें कि ये फोन 15 अगस्त से चुनिंदा ग्राहकों को ट्रायल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वहीँ जियोफोन के लिए 24 अगस्त से प्री-बुकिंग (pre booking) की जा सकती है और ये ग्राहकों को 1 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. जी हाँ आप भी इस तरह से फ्री जियो फोन को घर बैठे बुक करा सकते हैं…
ये भी पढ़ें, देखें दुनिया का सबसे खतरनाक होटल, लटका है 400 फीट ऊंची पहाड़ी पर!
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
मुकेश अंबानी ने किया फ्री Jio फोन (pre booking) को लांच
- बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के 40वें एजीएम में जियोफोन लॉन्च किया.
- बता दें कि ये फोन 15 अगस्त से चुनिंदा ग्राहकों को ट्रायल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
- जियोफोन के लिए 24 अगस्त से प्री-बुकिंग की जा सकती है.
- वहीँ ये ग्राहकों को 1 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा.
- इस फोन को लेने के लिए ग्राहक जियोफोन की प्री-बुकिंग (pre booking) MyJio ऐप या जियो रिटेल स्टोर जाकर 24 अगस्त से कर सकते हैं.
- बता दें कि इस फोन की कीमत आपके लिए 0 रखी गई है.
- वहीँ इस जियोफोन में वॉयस कमांड का सपोर्ट भी दिया गया है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
सिक्यूरिटी के लिए देने होंगे 1,500 रुपये:
- बता दें कि सिक्योरिटी के लिए कंपनी आपसे 1,500 रुपये लेगी.
- लेकिन परेशान होने वाली कोई बात नहीं है, ये पैसा आपको 3 साल बाद रिफंड कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें, खुलासा: ‘सनी लियोन’ बनी माँ, कहा पहले से था ये प्लान!
ये भी पढ़ें, अद्भुत: भारत में नजर आया लाल कान वाला ‘हाथी’!
[/nextpage]